scorecardresearch
 

ये हैं रूस की सबसे खूबसूरत महिलाएं जो जीत चुकी हैं खिताब, कोई है पेंटर तो कोई है जर्नलिस्ट

रूस में काफी सारे ब्यूटी पैजेंट्स होते हैं, लेकिन उनमें सबसे अधिक फेमस मिस रूस कॉम्पिटिशन है. यह कॉम्पिटिशन को शुरू हुए लगभग 29 साल हो चुके हैं. इन कॉम्पिटिशन में काफी सारी महिलाएं हिस्सा लेती हैं. जिन्हें उनकी सुंदरता, स्किल्स आदि के कारण मिस रूस का खिताब मिलता है. 2015 से अब तक इस खिताब को किसने जीता है, इस बारे में आर्टिकल में जानेंगे.

Advertisement
X
(Image credit: Instagram/miss_polina_popova, ms.alinasanko, polyachikhinayulia)
(Image credit: Instagram/miss_polina_popova, ms.alinasanko, polyachikhinayulia)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मिस रूस कॉम्पिटिशन 1992 से होता आ रहा है
  • इसमें जीतने वाली विनर्स मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड में रूस का प्रतिनिधित्व करती हैं
  • ब्यूटी क्वीन्स को चुनना काफी मुश्किल होता है

इंडिया में जिस तरह मिस. इंडिया ब्यूटी कॉम्पिटिशन होता है, उसी तरह रूस में भी 'मिस रूस' नाम से नेशनल ब्यूटी कॉम्पिटिशन होता है. इस कॉम्पिटिशन से 2 फे्मस ब्यूटी पैजेंट मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स के लिए रूस की सुंदर महिलाओं का सिलेक्शन होता है. यह कॉम्पिटिशन 1992 से चल रहा है. लेकिन 1994, 2000, 2008 और 2020 में किसी को यह कॉम्पिटिशन न होने के कारण मिस रूस किसी को नहीं बनाया गया. 2007 से मिस रूस की विजेता मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स दोनों में अपने देश का प्रतिनिधित्व करती हैं. हालांकि, अगर वह किसी कारण से पार्टिसिपेट नहीं कर पातीं, तो उनकी जगह रनरअप को भेजा जाता है. 

रूस ने अभी तक 3 फेमस इंटरनेशन ब्यूटी खिताब जीते हैं. जिसमें मिस वर्ल्ड 1992, मिस यूनिवर्स 2002 और मिस वर्ल्ड 2008.  जानकारी के मुताबिक हर साल मिस रूस ऑडिशन में 80 हजार से 1 लाख तक एंट्रीज आती हैं. रूस के इस ब्यूटी कॉम्पिटिशन में किसी एक को सिलेक्ट करना काफी मुश्किल होता है. तो आइए जानते हैं पिछले कुछ सालों में इस कॉम्पिटिशन जीतने वाली रूस की खूबसूरत महिलाओं के बारे में.

1.अलीना संको (Alina Sanko)

रूस के रोस्तोव ओब्लास्ट के आजोव शहर (पहले अजाक नाम से जाना जाता था) की रहने वाली अलीना संको रूसी मॉडल हैं. उन्होंने सौंदर्य प्रतियोगिता में मिस रूस 2019 का ताज पहनाया गया था. उन्होंने मिस वर्ल्ड 2019 में रूस का प्रतिनिधित्व किया, जहां उन्होंने टॉप 12 में जगह बनाई थी. इसके अलावा वे मिस यूनिवर्स रूस 2020 भी रह चुकी हैं. अलीना काफी अच्छी पेंटिंग करती हैं.

Advertisement

2. यूलिया पोल्याचिखिना (Yulia Polyachikhina)

मिस रूस 2018 का खिताब यूलिया पोल्याचिखिना ने जीता था. यूलिया रूस के चेबोक्सरी की रहने वाली हैं और अभी वे 22 साल की हैं. उन्होंने मिस यूनिवर्स 2018 प्रतियोगिता में रूस का प्रतिनिधित्व किया था. यूलिया चुवाश स्टेट यूनिवर्सिटी में जर्नलिज्म की पढ़ाई कर चुकी हैं. उन्होंने पेरिस और ओसाका में एक प्रोफेशनल मॉडल के रूप में काम किया है.

3. पोलीना पोपोवा (Polina Popova)

मिस रूस 2017 का खिताब पोलीना पोपोवा ने जीता था और उन्होंने मिस वर्ल्ड 2017 में रूस का प्रतिनिधित्व करते हुए टॉप 10 में जगह बनाई थी. पोलीना अभी 26 साल की हैं और वे रूस के येकातेरिनबर्ग की रहने वाली हैं. वे रूसी के अलावा अंग्रेजी और चाइनीज भाषा भी बोल सकती हैं. मिस रूस बनने से पहले पोलीना, जर्नलिस्ट बनने के लिए मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर चुकी हैं. 

4. याना डोब्रोवोलस्काया (Yana Dobrovolskaya)

याना डोब्रोवोलस्काया रूसी डांसर और मॉडल हैं. वे 24 साल की हैं और रूस के टूमेन की रहने वाली हैं. याना ने मिस रूस 2016 जीता था और उन्होंने मिस वर्ल्ड 2016 प्रतियोगिता में रूस का प्रतिनिधित्व किया था. याना ने 12 साल तक डांस की प्रैक्टिस की और उन्हें किताबें पढ़ने का काफी शौक है. उनका सपने बड़ा ड्रीम फेमस डांस कोच बनने का है. 

Advertisement

5. सोफिया निकिट्चुकू (Sofia Nikitchuk)

सोफिया निकिट्चुकू ने मिस रूस 2015 का खिताब जीता था. इसके बाद मिस वर्ल्ड 2015 में वे फर्स्ट रनरअप भी रही थीं. सोफिया रूस के ब्लास्ट की रहने वाली हैं और वे अभी 28 साल की हैं. उनकी मां डॉक्टर थीं और पिता रूसी सेना में थे. उन्होंने म्यूजिक एंड आर्ट में ग्रेजुएशन किया हुआ है. 

 

Advertisement
Advertisement