Khushi Kapoor Fashion: बॉलीवुड पर किसी जमाने में दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी ने अपने स्टाइल और फैशन से राज किया था और अब एक्ट्रेस की दोनों बेटियां उनकी इस विरासत को आगे ले जाने में लगी हुई हैं. जहां जाह्नवी कपूर अपने फैशनेबल अंदाज से लोगों का दिल जीत लेती हैं, वहीं उनकी छोटी बहन खुशी कपूर भी किसी से कम नहीं हैं. खुशी ने एक बार फिर साबित किया कि उनका फैशन लाजवाब है और वह अपने स्टाइल से किसी के भी दिल में जगह बना चुकी हैं.
एक से बढ़कर एक आउटफिट्स पहन सबके सामने आने वाली खुशी हाल ही में सितारों से सजे इस इवेंट में शिरकत की और उन्होंने इसके लिए सेमी-फॉर्मल मिनी ड्रेस पहनी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. चलिए जानते हैं खुशी ने इवेंट के लिए क्या पहना.
मिनी ड्रेस में कमाल लगीं खुशी
ग्लैमर से भरे इस इवेंट में खुशी ने क्लासिक स्टाइल को मॉर्डन टच देने का फैसला किया. उन्होंने लग्जरी ब्रांड-हाउस ऑफ सीबी की लियोनी ड्रेस पहनी. इस फिटेड मिनी ड्रेस में खुशी अपनी फिगर को खूबसूरती से फ्लॉन्ट कर पा रहे थे. इस ग्रे कलर की बुकल ट्वीड ड्रेस पर पतली-पतली ब्लैक लाइंस से चेक बना हुए थे जो उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे. खुशी की इस क्लोज फ्रंट ड्रेस पर ऊपर से किनारे तक गोल बटन लगे थे जिससे ड्रेस को स्टाइलिश लुक मिल रहा था.
ऑफिशियल पार्टी के लिए परफेक्ट लुक
वाइट कट-आउट कफ और कॉलर वाली इस मिनी ड्रेस को फुल स्लीव्स के साथ कॉमप्लीमेंट किया था. खुशी की यह ड्रेस आप किसी भी ऑफीशियल मीटिंग या पार्टी में पहन सकते हैं. इस ड्रेस की कीमत 19,168 रुपये बताई जा रही है. उन्होंने इसे मिनिमल जूलरी के साथ पेयर किया था. कानों में डायमंड स्टड्स और हाथों में छोटा सा ब्लैक बैग लिए खुशी कमाल लग रही थीं.
ऑन द पॉइंट मेकअप-हेयरस्टाइल
खुशी की ड्रेस के बाद जो एक चीज सबका दिल चुरा रहा था वह उनका मेकअप था. उन्होंने अपनी ड्रेस को कॉम्पलीमेंट करने के लिए सॉफ्ट-शेड मेकअप किया हुआ था जो उनके लुक के साथ पूरी तरह से मैच हो रहा था. एक्ट्रेस ने न्यूड-शेड लिपस्टिक के साथ इसे कंप्लीट किया. उनकी ड्रेस और मेकअप की तरह ही उनका हेयर स्टाइल भी ऑन द पॉइंट था. खुशी ने अपने बालों का एक बन बनाया हुआ था और सामने के बालों को माथे पर बिखेरा हुआ था.