scorecardresearch
 

Jahnvi Kapoor Fashion: श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने सादगी से जीता सबका दिल, देखें तस्वीरें

Jahnvi Kapoor Fashion: बोनी कपूर और श्री देवी की बेटी जान्हवी कपूर अपने फैशन को लेकर अकसर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में, उन्हें एयरपोर्ट पर बेहद ही सिंपल लुक में देखा गया, जहां उनकी सादगी ने सबका दिल जीत लिया.

Advertisement
X
जान्हवी कपूर का ट्रेडिशनल लुक
जान्हवी कपूर का ट्रेडिशनल लुक

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के फैशन में हमेशा ही कुछ न कुछ नया नजर आता है. एक्ट्रेस आए दिन अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरती नजर आती हैं. उनकी सादगी और चार्मिंग पर्सनेलिटी का हर कोई दीवाना है. हाल ही में, जाह्नवी को एयरपोर्ट पर पिंक कलर के बेहद सिंपल लेकिन खूबसूरत सूट में देखा गया. उनकी इस सादगी ने सबका दिल जीत लिया.

सूट में लगीं बेहद खूबसूरत

यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि जाह्नवी कपूर अपनी मां पर गईं हैं. जैसे श्री देवी को सिंप्लिसिटी पसंद थी, वैसे ही उनकी बेटी भी सादगी से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं. अक्सर जाह्नवी देसी लुक में सबका दिल जीत ले जाती हैं. इस बार जब वह प्रियंका गुप्ता के लेबल समर का पिंक सूट पहनकर एयरपोर्ट पर पहुंचीं, तो किसी की नजरें उनसे हटी ही नहीं. एक्ट्रेस का थ्रेड एम्ब्रॉडरी वाले कुर्ते में रूप निखरकर सामने आया. अगर आप भी इस एम्ब्रॉडरी कुर्ते को पहनना चाहती हैं, तो आपको 28000 रुपये खर्चने होंगे.

रिच सिल्क फैब्रिक से बने इस सूट पर सफेद धागों की खूबसूरत कढ़ाई की गई थी. कुर्ते की गोल नेकलाइन और 3/4 स्लीव्स ने इसे और भी अट्रैक्टिव बना दिया था. जाह्नवी ने इस लुक को  एंहेन्स करने के लिए मैचिंग दुपट्टा और स्ट्रेट-लेग पैंट्स पहनीं. उनके इस क्लासी और एथनिक लुक में सादगी और स्टाइल का बेहतरीन मेल था.

Advertisement

मिनिमल जूलरी और सटल मेकअप  

एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को कंफर्टेबल रखने के लिए मिनिमल जूलरी कैरी की. उन्होंने डायमंड इयररिंग्स और एक घड़ी के साथ उन्होंने अपना स्टाइल कंप्लीट किया. फुटवियर में उन्होंने न्यूड सैंडल्स पहनीं और व्हाइट कलर का हैंडबैग कैरी किया. उनका मेकअप बेहद सटल था, जिसमें पिंक लिपस्टिक, हल्का पिंक आइशैडो, और ब्लश शामिल था. 

कीमत और स्टाइल  

अगर आप भी इस खूबसूरत पिंक थ्रेड एम्ब्रॉइडरी सूट को पहनना चाहती हैं, तो इसके लिए आपको ₹28,000 खर्च करने होंगे. यह लुक सिंपल और रिच फैशन का परफेक्ट उदाहरण है. जाह्नवी कपूर एक बार फिर अपने स्टाइल और सादगी से सबका दिल जीतने में कामयाब रहीं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement