scorecardresearch
 

'मेक इन इंडिया वीक' में दिख्‍ोगी बनारस की कारीगरी, रोहित बल और सब्यसाची पेश करेंगे अपना कलेक्‍शन

आईटीसी ग्रैंड सेंट्रल, मुंबई में 14 फरवरी को 'मेक इन इंडिया वीक' का आयोजन किया जा रहा है जिसमें रोहित बल, सब्यसाची मुखर्जी और कई अन्‍य बड़ेे फैशन डिजाइनर्स अपने कलेक्‍शन पेश करेंंगे.

Advertisement
X
'मेक इन इंडिया वीक' में बनारस के बुनकरों के अद्भुत कौशल को प्रदर्शित किया जाएगा
'मेक इन इंडिया वीक' में बनारस के बुनकरों के अद्भुत कौशल को प्रदर्शित किया जाएगा

रोहित बल, सब्यसाची मुखर्जी, रोहित गांधी, राहुल खन्ना और कई अन्य प्रख्यात डिजाइनर्स मुंबई में 14 फरवरी को 'मेक इन इंडिया वीक' में अपने संग्रह पेश करेंगे.

भारत सरकार की पहल के अनुरूप देश के निर्माण उद्योग के कौशल को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय का 'औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग' 'फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया' (एफडीसीआई) की सहभागिता में 'मेक इन इंडिया वीक' के दौरान 'वीव्स ऑफ बनारस' का आयोजन करेगा. कार्यक्रम का आयोजन आईटीसी ग्रैंड सेंट्रल में किया जाएगा.

शो में बनारस के शिल्प और शहर के बुनकरों के अद्भुत कौशल को प्रदर्शित किया जाएगा. एफडीसीआई ने ही कार्यक्रम की रूपरेखा और क्रियान्वन का जिम्मा संभाला है. एफडीसीआई अध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि हमें 'वीव्स ऑफ बनारस' के लिए 12 उत्कृष्ट डिजाइनर्स की सूची की घोषणा करने पर बेहद हर्ष है जो ऐसे डिजाइंस पेश करेंगे जिनमें पुराने और नए दोनों का तालमेल होगा.

Advertisement

हमारे डिजाइनर्स शिल्प की बारीकियों को समझते हैं इसलिए वे अपने डिजाइंस में इनकी खूबसूरती का समावेश करने में सक्षम हैं.

Advertisement
Advertisement