scorecardresearch
 

दीपिका बनीं फैशन डिजाइनर, एक वेबसाइट के लिए लॉन्च किया अपना लेबल

अगर आप दीपिका पादुकोण के स्टाइल और फैशन सेंस के दीवाने हैं तो यह फेस्टिव सीजन आपके लिए वाकई खास होने वाला है. ऑनलाइन फैशन रिटेलर Myntra के साथ मिलकर दीपिका ने अपना फैशन ब्रैंड लॉन्च किया है.

Advertisement
X
दीपिका बनीं डिजाइनर
दीपिका बनीं डिजाइनर

अगर आप दीपिका पादुकोण के स्टाइल और फैशन सेंस के दीवाने हैं तो यह फेस्टिव सीजन आपके लिए वाकई खास होने वाला है. ऑनलाइन फैशन रिटेलर Myntra के साथ मिलकर दीपिका ने अपना फैशन ब्रैंड लॉन्च किया है.

'ऑल अबाउट यू' लेबल के तहत वह खुद ही कपड़े डिजाइन करेंगी. दीपिका द्वारा डिजाइन किया यह पूरा कलेक्शन फैशन साइट पर उपलब्ध होगा. इससे पहले दीपिका 2014 में Van Heusen के लिए स्पेशल ऑटम-विंटर कलेक्श्न भी डिजाइन कर चुकी हैं.

दीपिका पादुकोण का कहना है कि 'ऑल अबाउट यू' नाम लड़कियों को ध्यान में रखकर दिया गया है. अपने डिजाइनर वियर के लॉन्च के मौके पर दिल्ली पहुंचीं दीपिका ने कहा कि उन्हें लगता है कि फैशन के मामले में दिल्ली की लड़कियां काफी आगे हैं. उन्हें उम्मीद है कि उनके द्वारा डिजाइन किया गया कलेक्शन लड़कियों को जरूर पसंद आएगा. हालांकि उनकी स्टाइल स्टेटमेंट के बारे में पूछने पर दीपिका ने बताया कि उनका अपना स्टाइल काफी बोरिंग है और उन्हें आरामदेह कपड़े पहनना ही पसंद है.

अपनी पसंदीदा स्टाइलिश अभिनेत्रियों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि वह श्रीदेवी और हेमा मालिनी को इस मामले में सबसे ज्यादा पसंद करती हैं. वहीं स्टाइल के मामले में वह रणबीर कपूर की तारीफ करने में भी पीछे नहीं रहीं. उन्होंने बताया कि रणबीर का स्टाइल उनको सबसे अलग और अनूठा लगता है.

Advertisement

बता दें कि दीपिका की आने वाली फिल्म 'बाजीराव मस्तानी'  है और हाल ही में रिलीज हुए इसके एक गाने में वह उनका लुक गजब का लग रहा है.

Advertisement
Advertisement