'फैशन' आखिर क्या है? कई लोगों के मन में ये सवाल उठता है, क्योंकि आजकल जितनी तेजी से फैशन की परिभाषा बदल रही है. लोगों के लिए इसे समझना बेहद ही मुश्किल हो गया है. हर नए दिन के साथ फैशन वर्ल्ड में कुछ नया और अनोखा देखने को मिलता है.
फैशन डिजाइनर Ksenia और Anton Schnaider के ब्रांड Ksenia Schnaider ने ऐसी अनोखी डेनिम डिजाइन की है, जो शायद किसी ने नहीं सोचा होगा. इन डेनिम पेंट्स की एक साइड तो स्किनी यानी टाइट फिटिंग की है, तो वहीं दूसरी साइड काफी लूज बेल बॉटम स्टाइल में है. इस डेनिम पैंट की कीमत 27,000 रुपये है.
इस अनोखी डेनिम को एसिमिट्रिक जींस कहा जा सकता है. Ksenia Schnaider ब्रांड अनोखे डिजाइन की डेनिम के लिए जाना जाता है. कई हॉलीवुड सेलिब्रिटीज इस ब्रांड के कपड़े पहन चुके हैं. बता दें, हॉलीवुड स्टार दुआ लिपा और बेला हैडिड कई बार इस ब्रांड के कपड़े पहने दिखाई दे चुकी हैं. दुनियाभर में जितनी तेजी से डेनिम का क्रेज बढ़ रहा है, ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि इन अनोखी डेनिम को कितने लोग पहने दिखाई देंगे.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इससे पहले भी कई बार अजीबो-गरीब जींस देखने को मिल चुकी हैं. कुछ समय पहले ऑनलाइन रिटेलर बोहो ने ने एक ऐसी जींस डिजाइन की थी, जिसे देखकर किसी का भी सिर चकरा सकता है, क्योंकि ये जींस उल्टी तरह से डिजाइन की गई थी, जिसकी स्टिचिंग और अंदर की पॉकेट बाहर की तरफ थी.
View this post on Instagram