scorecardresearch
 

Anushka Sharma Fashion: लेपर्ड प्रिंट जींस पहन स्टाइलिश एंड कूल दिखीं अनुष्का शर्मा, कीमत सुन तुरंत खरीद लेंगे आप

Anushka Sharma Fashion: अनुष्का को अलीबाग गेटवे के पास स्पॉट किया गया, जिस दौरान उनका मिनिमलिस्टिक स्टाइल स्टेटमेंट नजर आया. एक्ट्रेस को इस आउटिंग के लिए ब्लैक टीशर्ट और लेपर्ड प्रिंट बॉटम्स पहने देखा गया, जिसमें उनका कैज़ुअल लुक नजर आया. 

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा का कूल अंदाज
अनुष्का शर्मा का कूल अंदाज

अनुष्का शर्मा जब भी भारत लौटती हैं, तभी उनके फैशन की चर्चा शुरू हो जाती है. दरअसल, एक्ट्रेस का सादगी भरा अंदाज फैंस का दिल चुरा लेता है. हाल ही में उन्हें अपने बच्चों वामिका, अकाय  और पति विराट कोहली के साथ मुंबई लौटते देखा गया था. इसके बाद अनुष्का को अलीबाग गेटवे के पास स्पॉट किया गया, जिस दौरान उनका मिनिमलिस्टिक स्टाइल स्टेटमेंट नजर आया. एक्ट्रेस को इस आउटिंग के लिए ब्लैक टीशर्ट और लेपर्ड प्रिंट बॉटम्स पहने देखा गया, जिसमें उनका कैज़ुअल लुक नजर आया. 

लेपर्ड जीस में अनुष्का का कूल अवतार
अनुष्का को अक्सर डेनिम और डेनिम की ड्रेसेज पहने देखा जाता है. ऐसे में एक्ट्रेस को डेनिम लवर कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा. इस आउटिंग पर भी अनुष्का को क्लासिक टी-शर्ट और डेनिम कॉम्बो में देखा गया. एक्ट्रेस ने अपने डेनिम फैशन को एलिवेट करने के लिए क्लासिक जींस छोड़ वाइट कलर की हाई वेस्ट डेनम पहनी, जिस पर ब्लैक लेपर्ड प्रिंट था. उन्होंने इसे एक बेसिक ब्लैक टी-शर्ट के साथ पेयर किया था, जो इस कंफर्टेबल लुक को स्टाइलिश बनाने का काम कर रही थी.

बेहद सस्ती है जींस और टी-शर्ट की कीमत
अगर आपको अनुष्का का यह कैजुअल डेनिम लुक पसंद आया और आप इसे अपने वॉर्डरोब में शामिल करना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है.  यह जींस Lioness ब्रांड की है और इसकी कीमत 89.00 AUD है, जो लगभग 4,600 रुपये के बराबर है. वहीं एक्ट्रेस की टी-शर्ट की बात करें तो यह Lorna Jane Active ब्रांड की है, जिसकी कीमत लगभग 2,650 रुपये है. 

Advertisement

अनु्ष्का ने पहनी ट्रेंडी जूलरी
अनुष्का ने अपने लुक को गोल्डन चेन नेकलेस के साथ पेयर किया, जिसमें एक भारी-भरकम पेंडेंट था. इसके साथ ही एक्ट्रेस गोल्डन हूप ईयररिंग्स और ब्लैक हैंडबैग लिए स्पॉट हुईं. उन्होंने अपने स्टाइल को एलिवेट करने के लिए ओवल शेप के सनग्लासेज लगाए. उनका यह लुक कूल वाइब्स दे रहा था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement