scorecardresearch
 

अनन्या पांडे का सिजलिंग एथनिक लुक, मिरर वर्क ऑफ-शोल्डर ब्लाउज ने बढ़ाया चार्म

Ananya Panday Fashion: लाइट पिंक साड़ी में अनन्या का लुक बेहद एलिगेंट लग रहा था. उन्होंने इसे गोल्डन ऑफ-शोल्डर ब्लाउज के साथ स्टाइल किया, जिसमें डीप प्लंजिंग नेकलाइन थी.

Advertisement
X
Ananya Panday Fashion
Ananya Panday Fashion

बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं. फिर चाहे वेस्टर्न लुक हो या ट्रेडिशनल, अनन्या अच्छी तरह जानती हैं कि अपने फैंस का दिल कैसे जीतना है. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस बार उन्होंने अपने शानदार 'बाराती लुक' से सबका ध्यान खींच लिया. पेस्टल पिंक साड़ी में उनका स्टनिंग अंदाज देखते ही बन रहा था. उन्होंने अपने लुक को कैप्शन दिया "फिर से बाराती, लेकिन इस बार थोड़ा डिम्युर". उनकी साड़ी पर बेहद सुंदर मिरर वर्क किया गया था, जिसने उनके लुक को और भी खास बना दिया. आइए, उनके इस स्टाइलिश अंदाज पर एक नजर डालते हैं.  

अनन्या का एथनिक लुक

इस लाइट पिंक साड़ी में अनन्या का लुक बेहद एलिगेंट लग रहा था. साड़ी पर किया गया मिरर वर्क इसकी खूबसूरती बढ़ा रहा था. उन्होंने इसे गोल्डन ऑफ-शोल्डर ब्लाउज के साथ स्टाइल किया, जिसमें डीप प्लंजिंग नेकलाइन थी. शीशे की कढ़ाई ने इस लुक को एक नया ट्रेंडी टच दिया. अनन्या ने इस आउटफिट के साथ सिक्विन स्टाइल को छोड़कर मिरर वर्क को नए फैशन ट्रेंड के रूप में पेश किया है.  

एक्सेसरीज ने बढ़ाया ग्लैमर

अनन्या ने अपने लुक को और आकर्षक बनाने के लिए ग्रीन एमराल्ड चोकर पहना, जो लेयर्ड डिजाइन में था. इसके साथ उन्होंने मैचिंग झुमके भी पहने थे. उन्होंने अपने दोनों हाथों में चूड़ियाँ पहनीं और बालों का स्लीक बन में बनाकर उसे गुलाबी गजरे से सजाया. आखिर में, अपने देसी लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने छोटी काली बिंदी भी लगाई.  

Advertisement

अनन्या का यह 'बाराती लुक' सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और फैंस उनके इस सिजलिंग ट्रेडिशनल अवतार की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement