बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के समय और देहरी पूजा को लेकर विवाद सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. याचिकाकर्ताओं की वकील तन्वी दुबे ने मंदिर की प्राचीन परंपराओं और समय सारिणी में हुए बदलाव के कारण भक्तों और सेवायतों में असंतोष व्यक्त किया है. सुप्रीम कोर्ट ने मामले में नोटिस जारी कर जवाब मांगा है और यह पूछा है कि क्या अमीर लोगों के लिए भगवान के विश्राम में व्यवधान डाला जा रहा है. इस विषय पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई जारी है और यह मामला मंदिर की परंपराओं एवं भक्तों के अधिकारों से जुड़ा हुआ है.