scorecardresearch
 
Advertisement

NDPS एक्ट के तहत कौन कर सकता है कार्रवाई, दोषी को मिलती है कितनी सजा?

NDPS एक्ट के तहत कौन कर सकता है कार्रवाई, दोषी को मिलती है कितनी सजा?

Bollywood Actor Shah Rukh Khan के बेटे Aryan Khan को बड़ी राहत मिली है. आर्यन खान पिछले 25 दिनों से मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में जेल में थे. एनसीबी ने उन्हें एक क्रूज में चल रही पार्टी से पकड़ा था. पार्टी में ड्रग्स भी बरामद की गयी थी जिसके बाद से ही आर्यन पर शिकंजा कसता जा रहा था. Aryan Khan की Bail Petition पर लगातार तीन दिन Hearing के बाद Bombay High Court ने उन्हें जमानत दे दी है. इस दौरान NCB की भूमिका और NDPS Act की तमाम धाराओं को लेकर खूब चर्चा देखने और सुनने को मिली. Drugs से जुड़े कुछ ऐसे सवाल हैं, जिनके जवाब हर कोई जानना चाहता है. तो आइए जानते हैं कि आखिर ये NDPS Act क्या है?

Advertisement
Advertisement