scorecardresearch
 
Advertisement

'कोई मतभेद नहीं...', देखें डीके शिवकुमार संग साझा PC में क्या बोले सिद्धारमैया?

'कोई मतभेद नहीं...', देखें डीके शिवकुमार संग साझा PC में क्या बोले सिद्धारमैया?

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, 'नाश्ता अच्छा था. मैं, डिप्टी सीएम और पोनन्‍ना ने साथ में नाश्ता किया. हमने इस दौरान कोई खास बातचीत नहीं की. डीके घर आए और हमने साथ में नाश्ता किया. वेणुगोपाल ने परसों फोन करके डीके शिवकुमार को नाश्ते के लिए बुलाने को कहा था. दरअसल, डीके ने मुझे नाश्ते के लिए अपने घर बुलाया था. हालांकि, यह बैठक मेरे घर पर तय हुई. हमारी मुलाकात का मकसद भ्रम खत्म करना था.

Advertisement
Advertisement