scorecardresearch
 

Wife का मतलब क्या होता है? सोशल मीडिया पर वायरल ये जोक्स पढ़कर कंट्रोल नहीं होगी आपकी हंसी

Social Media Viral Jokes: हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ऐसे में मजेदार जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बनाने में मददगार होते हैं. आज फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं हंसाने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने वाले वायरल चुटकुले.

Advertisement
X
Jokes
Jokes

> बबलू : पापा wife का मतलब क्या होता है ?
पापा : without information fight every time

 

> पत्नी : सुनो जी में तुम्हें कितनी अच्छी लगती हूं.
पति : इतनी ज़्यादा कि मन करता है एक और ले आऊं.
 

> पत्नी :  देखो देखते देखते कब 10 साल निकल गए पता ही नहीं चला.
पति (मन में):  मेरे तो सिर्फ सुनते-सुनते निकले हैं.

 

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> पत्नी : देखिये मैं आपके लिए T-Shirt लाई हूं  
पति :  कितने की?
पत्नी :  फ्री में !
पति :  अरे वाह क्या बात है..
पत्नी :  ये  T-Shirt 8000 की साड़ी के साथ फ्री में मिल रही थी मैंने सोचा ऐसी T-Shirt रोज़ रोज़ तो मिलेगी इसलिए मैंने वो साड़ी भी खरीदली.
पति बेहोश!

 

> पति - तुम्हारे डैडी की मज़ाक करने की आदत गई नहीं अभी तक
पत्नी - क्यों क्या हुआ?
पति -  आज फिर कॉल करके पूछ रहे थे कि मेरी बेटी के साथ खुश तो हो.

Advertisement

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.) 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement