> दो दोस्त आपस में बात करते हुए...
शुभम- लड़की जब फ्रेंड बनती है तो भले ही शादी वाली फीलिंग न आती हो,
पर जब लड़की ब्लॉक करती है तो तलाक वाली फीलिंग जरूर आती है.
> रोहित- ये बैंक से पैसा क्यों नहीं निकल रहा है?
मैनेजर- बैंक में पैसे नहीं हैं...
रोहित- क्यों नहीं हैं? जब भी आओ तो पैसे रहते ही नहीं हैं.
मैनेजर- शांति से बात करो.
रोहित- बुलाओ कहा है शांति आज उससे ही बात करता हूं.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> दो दोस्त आपस में बात करते हुए.
टीटू- आज सुबह मेरे मन में विचार आया.
शौंटी- क्या?
टीटू- आज कुछ तूफानी करते हैं, बस फिर क्या साइकिल निकाली और पेट्रोल भराने चले गए.
> पति अपनी पत्नी के साथ स्कूटी पर पीछे बैठकर जा रहा था और लड़कियों को देख रहा था..
स्मार्ट पत्नी- ज्यादा मत उछलो, मैंने जूड़े में कैमरा लगा रखा है...तुम्हारी सब हरकतें देख रही हूं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)