Viral Jokes in Hindi: आपको जी भर के हंसाने और गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा जिन्हें पढ़कर आपके चेहरे पर एकदम से आ जाएगी मुस्कान.
1) बॉयफ्रेंड: बोलो बेबी ,क्या मंगवाऊं ?
गर्लफ्रेंड: मेरे लिए तो पिज़्ज़ा आर्डर कर दो और अपने लिए एम्बुलेंस.
बॉयफ्रेंड: अरे ,एम्बुलेंस क्यों ?
गर्लफ्रेंड: पीछे देखो ,तुम्हारी बीवी खड़ी है...
2) टीचर: जिसको सुनाई नहीं देता उसको क्या कहेंगे ?
छात्र: कुछ भी कह दो... उसको कौन सा सुनाई देगा...
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) गर्लफ्रेंड: मेरे पापा ने कहा है कि अगर मैं फेल हो गई तो मेरी शादी किसी रिक्शावाले से करा देंगे.
बॉयफ्रेंड: अरे वाह... मेरे पापा ने कहा है कि अगर मैं फेल हुआ तो मुझे रिक्शा खरीद देंगे.
4) जज: आपको अपनी सफाई में क्या कहना है ?
महिला: अब मैं क्या बोलूं...मेरे यहां तो सफाई नौकरानी करती है ,इस बारे में वही बता सकती है...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)