Viral Jokes in Hindi: फिट रहने के लिए लाइफ में हंसते खिलखिलाते रहना जरूरी है. इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं मजेदार जोक्स.
1) रामू: ये बैंक से पैसा क्यों नहीं निकल रहा है?
मैनेजर: बैंक में पैसे नहीं है...
रामू: क्यों नहीं है? जब भी आओ तो पैसे रहता ही नहीं है.
मैनेजर: शांती से बात करो.
रामू: बुलाओ कहा है शांती बुलाओ तो ?
2) दो दोस्त आपस में बात करते हुए...
बब्लू: आज सुबह मेरे मन में विचार आया...
डब्लू: क्या...?
बब्लू: आज कुछ तूफानी करते हैं, बस फिर क्या साइकिल निकाली और पेट्रोल भराने चले गए…
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) गट्टु: बता बट्टु रोज बादाम खाने से क्या होता है ?
बट्टु: एक तो बादाम खत्म होगा और दूसरा पैसा खर्च होगा...
4) पड़ोसन: ये जो मेरे खिड़की का कांच फोड़ा... वही तुम्हारा बेटा है न ?
चिंटू :- नहीं, वो जो तुम्हारे स्कूटी का हवा निकाल रहा है न वो मेरा बेटा है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)