scorecardresearch
 

Hindi Jokes: टिंकू ने जब गर्लफ्रेंड की जगह मम्मी को लगा दी कॉल, फिर हुआ कुछ ऐसा...

Jokes in Hindi: दिनभर हंसी मजाक चलता रहे तो मन खुश रहता है. रोजाना हंसना न सिर्फ हमारी सेहत को अच्छा रखता है बल्कि मन को भी खुश रखता है. हंसने-हंसाने और खिलखिलाने के लिए नीचे दिए गए हिंदी के मजेदार और लेटेस्ट चुटकुले पढ़ें.

Advertisement
X
Jokes in Hindi
Jokes in Hindi

> टीचर- बताओ अगर कोई ग्रह पृथ्वी से टकरा जाएगा तो क्या होगा?
सीटू- टन्न की आवाज आएगी.
टीचर- क्यों.
सीटू- क्योंकि ये दुनिया...ये दुनिया पीतल दी.

 

> एक बार गटरू के पापा जंगल दिखाने ले गए.
वहां पेड़ पर एक सांप लटका देखा,
गटरू- अरे, सांप लटकने से कुछ नहीं होगा, मम्मी को बोलो कॉम्प्लान पिलाएं.

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 


> टिंकू- हैलो जान कैसी हो, "I Miss you so much" 
महिला- तू चिंटू बोल रहा है न?
टिंकू- अरे वाह, मेरी आवाज़ से ही पहचान लिया...
महिला- तेरे पापा का नाम हीरालाल ही है न
टिंकू- चौंककर हां, बिल्कुल सही
महिला- और तेरे दादा का नाम बनवारीलाल है?
टिंकू- अरे लगता है तू मेरी दीवानी हो गई है, मेरी पूरी डिटेल रखने लगी है तू.
महिला- अबे गधे मैं तेरी मां बोल रही हूं, 
टिंकू- मजाक क्यों कर रही हो पम्मी
उधर से आवाज आती है अरे बेवकूफ तूने पम्मी की जगह गलती से मम्मी का नंबर लगा दिया है, तू घर आ फिर बताती हुं तुझे.

Advertisement

 

> यमराज- हे प्राणी, तुम कहां जाना चाहते हो? स्वर्ग या नर्क
आदमी- हे प्रभु!  पृथ्वी से मेरा मोबाइल चार्जर मंगवा दो, मैं तो कहीं भी रह लूंगा.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

Advertisement
Advertisement