Viral Jokes In Hindi: जब आप खुश होते हैं, टेंशन फ्री होते हैं तो आपके चेहरे पर मुस्कान होती है. हल्की सी मुस्कराहट किसी की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है. इसलिए हंसना हर लिहाज से जरूरी और फायदेमंद है. हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
1) चिंटू: पहले क्या आया…. अंडा आया या मुर्गी ?
मिंटू: सबसे पहले तो चकना आया फिर अंडा
और बाद में मुर्गी आई फिर 1 बियर और पानी की बोतल
सबसे लास्ट में बिल आया.
2) एक लड़की का फोन Toilet में गिर गया
Toilet से जिन्न प्रकट हुआ
जिन्न लड़की को सोने का फोन दिया और कहा,
जिन्न- ये लो तुम्हारा फोन
लड़की ने “कुल्हाड़ी ” वाली कहानी तो सुनी थी तो वह ईमानदारी से परिचय देते हुए कहा,
लड़की- ये सोने का फोन मेरा नही है
जिन्न- पगली रुलायेगी क्या? धोके देख तेरा ही है.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) लड़की- जल्दी-जल्दी चलकर आई और टैक्सी में बैठ कर बोली
लड़की– ड्राइवर जल्दी टैक्सी भगाओ, मुझे जरूरी काम है
ड्राइवर- पर मेम साहब, यह तो मेरी टैक्सी है. इसे क्यों भगाऊं ?
लड़की गुस्से से चीखी- तो मुझे ही भगा कर ले चलो
4) चम्पू (डॉक्टर से)- आपने नर्स बहुत अच्छी रखी है, उसके हाथ लगाते ही में ठीक हो गया
डॉक्टर- मैं जानता हूं.. थप्पड़ की आवाज बाहर तक आई थी.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं.)