Viral Jokes in Hindi: आपको जी भर के और दिल खोल के हंसाने के लिए हम लाए हैं मजेदार चुटकुलों का पिटारा. तो आइए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
1) पत्नी: कहां हो ????
पति : ऑफिस में हूं...क्यों क्या हुआ ?????
पत्नी : कुछ नहीं...
वो पड़ोसन भाग गई इसलिए पूछा...
2) रेलवे TC: बाबा कहां जाओगे...?
साधु : जहां राम का जन्म हुआ था...
TC: टिकट दिखाओ
साधु : वो तो नहीं है बच्चा...
TC: तो चलो
साधु : कहां ?
TC: जहां कृष्ण का जन्म हुआ था...
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) एक बार चिंटू डॉक्टर के पास गया
डॉक्टर : कौन सा ग्रुप है आपका ?
चिंटू : जी नादान परिंदे ...
डॉक्टर : ब्लड ग्रुप पूछ रहा हूं, व्हाट्सएप ग्रुप नहीं...
4) पत्नी : चलो ना कहीं घूमने के लिए चलते हैं
लेकिन गाड़ी मैं चलाऊंगी ...
पति: मतलब जाएंगे कार में और आएंगे कल की अखबार में...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
ये भी पढ़ें-