Viral Chutkule in Hindi: मानसिक दवाब से दूर रहने के लिए और खूब हंसी-खुशी का माहौल बनाए रखने के लिए जरूर पढ़ें ये मजेदार जोक्स.
1) बेटा: आज भी लौकी की सब्जी...मैं होटल जा रहा हूं...
पिता: मेरे जूते ला...
बेटा: मैं मजाक कर रहा था...
पिता: जूते ला चुपचाप, मैं भी चलूंगा तेरे साथ.
2) चिंटू: यार मिंटू तुम हर स्टेशन पर उतरकर अगले स्टेशन की टिकट क्यों खरीद रहे हो?
मिंटू: डॉक्टर ने मुझे लंबा सफर करने के लिए मना किया है...
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) टीचर: तुम्हारे पिताजी का नाम क्या है?
स्टूडेंट: बेटा मलखान सिंह.
टीचर: क्या वह तुम्हारे बेटे हैं...?
स्टूडेंट: नहीं, दादी उन्हें इसी तरह बुलाती हैं.
4) साली: अच्छा जीजू एक बात बताओ...
जीजू: पूछो क्या पूछना है ?
साली: ससुराल में दामाद का इतना सम्मान क्यों होता है ?
जीजू: क्योंकि वो लोग जानते हैं कि यही वह आदमी है जिसने हमारे घर का तूफान संभाल रखा है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
ये भी पढ़ें-