Viral Chutkule in Hindi: मानसिक उलझनों से दूर रहने और खूब हंसने-हंसाने का माहौल बनाए रखने के लिए जरूर पढ़ें ये मजेदार जोक्स.
1) एक लॉरी वाले ने बीच रास्ते पर लॉरी खड़ी कर दी.
एक व्यक्ति: भाई लॉरी हटा दो नहीं तो पुलिस तुम पर लाठी चार्ज करेगी.
लॉरी वाला: मैं क्या उसे चार्जर दिख रहा हूं जो मुझपर लाठी चार्ज करेगी...
2) बब्लू : आज सुबह एक बिल्ली ने मेरा रास्ता काट दिया...
डब्लू: फिर ?
बब्लू: फिर क्या आगे जाकर उस बिल्ली का एक्सीडेंट हो गया... हमसे पंगा लिया.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) दो दोस्त आपस में बात करते हुए...
चिंटू: यार मैंने एक चीज बहुत बार नोटिस की है.
मिंटू: कौन सी चीज...?
चिंटू: जब भी फाटक बंद होता है तो ट्रेन जरूर जाती है...
4) टीचर: बताओ गोलू नक्शे में भारत कहां है...?
गोलू: यहां है टीचर...
टीचर: सही है... भोलू अब तुम ये बताओ भारत की खोज किसने की थी?
भोलू: गोलू ने...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
ये भी पढ़ें-