Viral Chutkule in Hindi: मानसिक उलझनों से दूर रहने के लिए और खूब हंसने-हंसाने का माहौल बनाए रखने के लिए जरूर पढ़ें ये मजेदार जोक्स.
1) चिंटू: घोड़ी पर दूल्हा ही क्यों बैठता है दुल्हन क्यों नही
मिंटू: घोड़ी पर बैठाकर दूल्हे को भागने का आखिरी मौका दिया जाता है.
2) साली: अच्छा जीजू एक बात बताओ...
जीजू: पूछो क्या पूछना है ?
साली: ससुराल में दामाद का इतना सम्मान क्यों होता है ?
जीजू: क्योंकि वो लोग जानते हैं कि यही वह आदमी है जिसने हमारे घर का तूफान संभाल रखा है.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) डॉक्टर: आपका लड़का रामू पागल कैसे हो गया ?
पिता: वो पहले जनरल बोगी में सफर करता था.
डॉक्टर: तो ?
पिता: लोग बोलते थे थोड़ा खिसको-थोड़ा खिसको, तभी से ये पूरा खिसक गया.
4) पति अपनी पत्नी के साथ स्कूटी पर पीछे बैठकर जा रहा था और लड़कियों को देख रहा था.
पत्नी: ठीक से बैठो. मैंने जूड़े में कैमरा लगा रखा है...तुम्हारी सब हरकतें देख रही हूं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)