> एक दिन हाथी की बाइक खराब हो गई
एक चींटी ने उसे अपनी स्कूटी पर लिफ्ट दे दी
रास्ते में चींटी हाथी से बोली- ओए, थोड़ा झुककर बैठ
पापा ने देख लिया तो बवाल हो जाएगा!
> एक बार एक हाथी ने चींटी को प्रपोज किया
चींटी ने उसे लताड़ते हुए कहा- तुम्हें कितनी बार बोला है
कि मेरे घर वाले 'इंटर साइज' शादी के लिए नहीं मानेंगे
मुझे भूल जाओ....
> टीचर- बेटा अगर सच्चे दिल से भगवान से प्रार्थना की जाए तो वो जरूर सफल होती है
गप्पू- रहने दो सर, अगर ऐसा होता तो आज आप मेरे सर नहीं, ससुर होते...
> टीचर- 14 फलों के नाम बताओ
टिंकू- सेब, आम
टीचर- ये तो बस दो हैं, 14 पूछे थे
टिंकू- एक दर्जन केले
> टीचर- जब मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए
मीकू- सर चुपचाप खुजाकर वापस सो जाना चाहिए
टीचर- क्यों
मीकू- सर अब आप रजनीकांत तो हो नहीं जो मच्छर से सॉरी बुलवा लोगे....
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> पुलिस (महिला से)- आपको अपनी सफाई में क्या कहना है?
महिला- अब मैं क्या बोलूं, मेरे यहां तो सफाई नौकरानी करती है
तो इस बारे में तो वही ज्यादा अच्छी तरह बता सकती है.....
> एक औरत ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ दिया
पुलिसवाला- रुको
औरत- मुझे जाने दो, मैं एक टीचर हूं
पुलिसवाला- अहा! इस दिन के इंतजार में तो मैं कई सालों से था
लो अब 100 बार लिखो कि मैं कभी ट्रैफिक सिग्नल नहीं तोडूंगी!
> लड़की ने फेसबुक पर लिखा- 'धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना'
थोड़ी देर बाद लड़के का कमेंट आया- धीरे-धीरे ही आ रहा था,
तेरे मोहल्ले वालों ने चोर समझकर पीट दिया...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)