> चोलू नाई की दुकान पर बाल कटवा रहा था,
इतने में ही एक बहुत ही सुंदर लड़की दुकान में आई
चोलू बोला- नमस्ते जी, आप बहुत सुंदर हैं
लड़की- शुक्रिया
चोलू- क्या आज शाम को हम कहीं मिल सकते हैं?
लड़की- जी नहीं, मैं शादीशुदा हूं.
चोलू- पति से कह देना सहेली से मिलने जा रही हूं.
लड़की- आप खुद कह दो वही इस समय आपके बाल काट रहे हैं.
नाई ने चोलू को ही गंजा कर डाला.
> रमेश जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था आलू ले लो आलू ले लो...
राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है
रमेश- चुप हो जा! वरना मक्खियां आ जाएंगी.
> टीटू- लड़कियों के साथ कितना अच्छा है यार
शादी से पहले पापा की परी होती हैं और शादी के बाद घर की लक्ष्मी हो जाती हैं.
मौंटी- और लड़के?
टीटू- लड़कों का क्या, शादी से पहले पापा से मार खाते हैं.
और शादी के बाद बीवी से.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> मुझे भी देखने दो, किसका एक्सीडेंट हुआ है?
टोलू भीड़ को हटाते हुए बोला.
जब कोई हटा नहीं, तो वह चिल्लाता हुआ बोला- जिसका एक्सीडेंट हुआ है, मैं उसका पिता हूं.
रास्ता मिल गया और टोलू ने देखा तो एक गधा मरा पड़ा था.
> टीचर मौंटी से - कभी अपनी बुक खोल के देखी है तुमने?
मौंटी- हां, मैं तो रोज बुक खोलता हूं.
टीचर - कौन सी बुक?
मौंटी- फेसबुक.
> लड़की- आज पापा ने मुझे तुम्हारे साथ बाइक पर जाते देख लिया.
लड़का- ओह, फिर क्या हुआ?
लड़की- वही जिसका डर था.
बस के किराये के पैसे वापस ले लिए.
> एक हैदराबादी परिवार में बेटा स्कूल से रोता हुआ घर आया.
मां- काईकू रोरा ?
मोटू- टीचर मारी मेरेकू
मां- काईकू मारी चुडैल तेरेकू ?
मोटू- मैं मुर्गी बोला उसकू.
मां- अरे काईकू ऐसा बोला रे ?
मोटू- काईकू बोले तो ? हर पेपर में आंडा देरी मेरेकू.
> टिल्लू सड़क पर जा रहा था,
तभी एक चिडि़या उसके सिर पर बीट करके उड़ गई.
रुमाल से सिर साफ करते हुए टिल्लू बोला- भगवान का लाख लाख शुक्र है,
कि उसने गाय-भैंसों को उड़ने के लायक नहीं बनाया.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)