scorecardresearch
 

जब टीचर ने कहा- 'तुम्हारी इंग्लिश बहुत कमजोर है', छात्र का मजेदार जवाब सुन लोटपोट हो जाएंगे आप

Funny Jokes and Chutkule in Hindi: हंसने-मुस्कुराने से मांइड और मूड दोनों ही फ्रेश रहते हैं. आजकल के बिजी शेड्यूल में लोग मुस्कुराना भी भूल जाते हैं. आपको गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं, मजेदार वायरल चुटकुले. जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी कंट्रोल नहीं होगी.

Advertisement
X
jokes in hindi
jokes in hindi

> टीचर - एक टोकरी में 10 आम थे, 3 सड़ गए तो कितने आम बचे? 
टीटू- 10
टीचर- अरे मूर्ख 10 कैसे बचेंगे? 
टीटू - सड़े हुए आम कहां जाएंगे, सड़ने से केले थोड़ी बन जाएंगे.


> पति- परसों मेरी बीवी कुंए में गिर गई, 
बहुत चोट लगी, बहुत चिल्ला रही थी.
डॉक्टर- अब तबीयत कैसी है?
पति- अब ठीक है,
कल से कुंए से आवाज नहीं आई.

Jokes: सुंदरता के पीछे लड़का-लड़के के बीच हुई बहस, पढ़कर खूब हंसेंगे आप

> सोनू -मोनू परीक्षा पर चर्चा कर रहे थे,
अगर परीक्षा में पेपर बहुत कठिन हो तो…आंखें बंद करो, 
गहरी सांस लो और जोर से कहो- ये सब्जेक्ट बहुत मजेदार है...
इसलिए अगले साल फिर पढ़ेंगे.

> दोस्त- पूजा कहां हो तुम?
पूजा- होटल में हूं, बहुत तेज भूख लग रही थी
इसलिए यहां खाना खा रही हूं,
तुम कहां हो?
दोस्त- लंगर में... 
तुम्हारे पीछे लाइन में खड़ी हूं, खीर मेरे लिए भी ले लेना.

Jokes: मुसीबत में भी पत्नी से कभी न लें पैसे उधार... वजह जानकर छूट जाएगी हंसी

Advertisement

> एक बार मोना ऑटो में बैठकर कहीं जा रही थी.
थोड़ी देर बाद उसने अपना एक पैर ऑटो से बाहर निकाल लिया.
ऑटो वाला बोला- मैडम, पैर अंदर कर लो.
मोना ने जवाब दिया- तुम चुप करो, मुझे हाथी को लात मारनी है. उसने कल मुझे आंख मारी थी.


> टीचर- तुम्हारी इंग्लिश बहुत कमजोर है.
स्टूडेंट- क्यों झूठ बोल रही हो टीचर?
टीचर- अच्छा ये बताओ बहरे को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
स्टूडेंट- उसे इंग्लिश में कुछ भी बोल दो कौन सा उसे सुनाई देने वाला है. 
पूरी क्लास जोर-जोर से हंसने लगी.

> जेलर- कल तुम्हें फांसी होगी... बताओ तुम्हारी अंतिम इच्छा क्या है? 
कैदी- मैं तरबूज खाना चाहता हूं. 
जेलर- लेकिन ये तरबूज का मौसम नहीं है.
कैदी- कोई बात नहीं, मैं इंतजार कर लूंगा.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

Advertisement
Advertisement