गप्पू – मम्मी एडमिशन फॉर्म में आईडेंटिफिकेशन मार्क क्या लिखूं?
मम्मी – हाथ में मोबाइल लिख दे…
एक रात बिजली नहीं थी और चिंटू को माचिस की जरुरत पड़ी.
सब तरफ माचिस ढूंढ़ी, पर कहीं नहीं मिली.
आखिर में मन मारकर, मोमबत्ती बुझाकर सो गया...
खाने में बाल मिलने पर पति अपनी खूबसूरत पत्नी से- जानेमन जुल्फों को संभाल लिया करो,
पत्नी- शर्माते हुए, आप भी न.
पति- ज्यादा इतराने की जरूरत नहीं है. अगली बार खाने में बाल मिला, तो सौतन ले आऊंगा...
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
एक लड़का बस में खड़ा था ब्रेक लगा तो एक लड़की पर जा गिरा.
लड़की- बद्तमीज, क्या कर रहे हो?
पिंटू- आईटीआई और आप?
दोस्ती में कर दी पैसों की बात…
पहला दोस्त – तुझे मुझसे जो मांगना है मांग ले…
तुझे सब मिलेगा.
दूसरा दोस्त – पैसा...
पहला दोस्त – पैसे को साइड में रख यार….
इसके अलावा मांग जो मांगना है..
दूसरा दोस्त – तेरे साइड में रखे हुए पैसे.
पत्नी- तुमने मेरे साथ धोखा किया है?
पति- क्यों जानेमन क्या हुआ?
पत्नी- तुमने बताया ही नहीं कि तुम्हारी रानी नाम की पहले से एक पत्नी है
पति- ससुर जी को बताया तो था कि तुझे बिल्कुल रानी की तरह रखूंगा...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)