Viral Chutkule in Hindi: स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखने के लिए, टेंशन फ्री रहने के लिए हंसना खिलखिलाना बेहद जरूरी है. हंसते खिलखिलाते रहने से मानसिक तनाव दूर होता है. साथ ही मूड भी फ्रेश रहता है. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला..
> दादा- बेटा जरा अंदर से मेरा चश्मा लेते आना.
पोता- पर अभी तो रोटी बनी नहीं हैं दादाजी.
दादा- रोटी को मार गोली सामने वाली पड़ोसन की स्माइल देख.
> सीमा- सब पति Bluetooth की तरह होते हैं.
जब तक पत्नी आस-पास हो, उससे Connected रहते हैं पर जैसे ही पत्नी आंखों से दूर होती है, वो Automatically नयी Device ढूंढने लगते हैं.
> गोलू- यार मेरे बोर्ड के एग्जाम शुरू होने वाले हैं.
बड़ा भाई- अबे तो डरता क्यों है?
गोलू- सब बोलते हैं दसवीं का एग्जाम ही
सबसे जरूरी हैं.
बड़ा भाई दोस्त से- इस बेचारे को भी एक दिन पता चलेगा कि
10 वीं की मार्कशीट तो बस जन्मतिथि देखने के काम ही आती है.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> मोलू पब्लिक टॉयलेट में बैठा था कि
अचानक साथ वाले टॉयलेट से आवाज आई-
क्या हाल हैं?
मोलू- घबरा कर- ठीक हूं.
फिर आवाज़ आई- क्या कर रहे हो?
मोलू- भाई जो सब यहां करते हैं.
फिर आवाज़ आई- मैं आ जाऊं?
मोलू परेशन हो गया और जल्दी से बोला-
नहीं नहीं मैं अकेला ही ठीक हूं.
फिर आवाज़ आई-
अच्छा यार मैं तुम्हें बाद में कॉल करता हूं.
अभी कोई गधा साथ वाले टॉयलेट से मेरी हर बात का जवाब दे रहा है.
अचानक चौंक कर मोलू ने मुंह पर रखा हाथ.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)