Chutkule: हंसना एक नैचुरल प्रोसेस है. हंसी मजाक की बात सुनने और चुटकुले पढ़ने से हमें हंसी आ ही जाती है. हंसने से मूड और माइंड दोनों फ्रेश रहते हैं. इसीलिए हम आपके लिए कुछ फनी जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आपकी हंसी कंट्रोल नहीं होगी.
> एक चूहा शराब के गिलास में गिर गया...
वहां से एक बिल्ली गुजर रही थी
चूहे ने बिल्ली से कहा- मुझे यहां से बाहर निकाल दो, फिर चाहे मुझे खा लेना.
बिल्ली ने गिलास में लात मारी और गिलास गिरा दिया. चूहा निकलकर भागा और बिल में घुस गया.
बिल्ली बोली- झूठे, धोखेबाज, तुम तो कह रहे थे मुझे निकाल दो, फिर चाहे बेशक मुझे खा लेना.
चूहा मुस्कुराया और बोला- नाराज मत होना, उस वक्त मैं नशे में था.
> डॉक्टर - तुमने आने में देर कर दी.
युवक - क्या हुआ डॉक्टर साहब, कितना वक्त बचा है मेरे पास?
डॉक्टर - मर नहीं रहे हो, 6 बजे का अपॉइंटमेंट था 7 बजे आए हो...
> साली- जीजा जी क्या आप मेरे लिए शेर को मार के ला सकते हो?
जीजा - नो साली जी, कुछ और बताओ. मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं..
साली - क्या मैं तुम्हारा फेसबुक चेक कर सकती हूं
जीजा- कहां है वो शेर जिसके बारे में तुम बात कर रही थी?
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> पति पत्नी से - 15 सालों में आज पहली बार अलार्म से सुबह-सुबह मेरी नींद खुल गई.
पत्नी - वह कैसे जी ?
क्या आपको अलार्म सुनाई नहीं देता था?
पति- नहीं आज सुबह मुझे जगाने के लिए तुम्हारी मां ने अलार्म घड़ी फेंक कर सिर पर मारी थी.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)