> पापा- इतने कम मार्क्स देखकर तो…दो थप्पड़ मारने का मन कर रहा है.
शौंटी- हां पापा जल्दी चलो... मैंने उस मास्टर का घर भी देख रखा है…
फिर बेटे की हुई जूते-चप्पल से पिटाई.
> पत्नी- देखो मौसम कितना हसीन है, तुम्हारा क्या प्लान है?
पति- मेरा तो वही है 178 में 1 GB/day का 28 दिन के लिए.
पत्नी- घुस जा मोबाइल में...
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहा क्लिक करें
> टीटू कार में बैटरी लगवाने गया...
कारीगर-सर एक्साइड की बैटरी लगा दूं?
टीटू (कुछ देर सोचने के बाद): यार कौन बार-बार आएगा,
तू ऐसा कर, दोनों ही साइड की लगा दो...
> एक छिपकली की नीलामी हो रही थी
पहली बोली थी- दस लाख
दूसरी बोली थी- पचास लाख
तीसरी बोली थी- एक करोड़
इतने में जज साहब बोल पड़े- इस छिपकली में ऐसी क्या बात है, जो लोग इतनी ऊंची बोली लगा रहे हैं.
तभी किसी ने कहा- जज साहब, इस छिपकली से बीवी डरती है. इसके बाद जज साहब ने भी बोली लगाई.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)