> पापा- तुम्हें आज लड़की वाले देखने आ रहे हैं, सैलरी ज्यादा बताना.
लड़की के पिता बेटे से- कितना कमा लेते हैं आप?
लड़का- जी वैसे तो मेरी सैलरी डेढ़ करोड़ है लेकिन कट कटाकर 8000 रुपये मिलते हैं.
> पिता- तू दो दिन से सुबह-सुबह छत पर क्यों जा रहा है?
बेटा- पापा वो मैं टाटा स्काई सेट कर रहा था.
पिता- सेट हुई?
बेटा- नहीं हुई अभी तक...टाइम लगेगा.
पिता- शेविंग करवा और हैंडसम बन...हो जाएगी सेट.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> टोनी- कार की स्पीड क्यों बढ़ा दी?
गोली- ब्रेक फेल हो गए हैं. इससे पहले कि एक्सीडेंट हो जाए, घर पहुंच जाते हैं...
> पापा- इरादे बुलन्द होने चाहिए पत्थर से भी पानी निकाला जा सकता है.
गटरू- मैं तो लोहे से भी पानी निकाल सकता हूं.
पापा- कैसे?
गटरू- हैंडपम्प से.
> राहुल- तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है?
मीना- लोग समय के साथ बदल जाते हैं, पर तुम नहीं बदले.
राहुल- वो कैसे?
मीना- जब मैं तुमसे मिली थी तब भी तुम बेवकूफ थे और आज भी बेवकूफ हो...