scorecardresearch
 

Funny Jokes: गटरू ने कैसे निकाला लोहे से पानी? जानकर हो जाएंगे हैरान, पढ़िए मजेदार चुटकुले

Jokes 2022: हंसना हमारे लिए किसी अमृत से कम नहीं है. जब व्यक्ति मानसिक तौर पर स्वस्थ नहीं होता तो कई प्रकार की शारीरिक बीमारियां उसे घेर लेती हैं. ऐसे में हंसने और मुस्कुराने की आदत डालनी चाहिए.

Advertisement
X
Hindi Jokes 2022
Hindi Jokes 2022

> पापा- तुम्हें आज लड़की वाले देखने आ रहे हैं, सैलरी ज्यादा बताना.
लड़की के पिता बेटे से- कितना कमा लेते हैं आप?
लड़का- जी वैसे तो मेरी सैलरी डेढ़ करोड़ है लेकिन कट कटाकर 8000 रुपये मिलते हैं.

> पिता- तू दो दिन से सुबह-सुबह छत पर क्यों जा रहा है?
बेटा- पापा वो मैं टाटा स्काई सेट कर रहा था.
पिता- सेट हुई?
बेटा- नहीं हुई अभी तक...टाइम लगेगा.
पिता- शेविंग करवा और हैंडसम बन...हो जाएगी सेट.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> टोनी- कार की स्पीड क्यों बढ़ा दी?
गोली- ब्रेक फेल हो गए हैं. इससे पहले कि एक्सीडेंट हो जाए, घर पहुंच जाते हैं...

> पापा- इरादे बुलन्द होने चाहिए पत्थर से भी पानी निकाला जा सकता है.
गटरू- मैं तो लोहे से भी पानी निकाल सकता हूं.
पापा- कैसे?
गटरू- हैंडपम्प से.

> राहुल- तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है?
मीना- लोग समय के साथ बदल जाते हैं, पर तुम नहीं बदले.
राहुल- वो कैसे?
मीना- जब मैं तुमसे मिली थी तब भी तुम बेवकूफ थे और आज भी बेवकूफ हो...

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement