Jokes In hindi: स्ट्रेस सेहत के लिहाज से जानलेवा साबित हो सकता है. शरीर को फिट और हेल्दी रखने के लिए मानसिक तनाव से दूर रहना बेहद जरूरी है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स.
> टीटू - भाई आज तो गज़ब हो गया
शीटू - लॉटरी लग गई क्या
टीटू -ओये नहीं मैं बस में बैठा था
तभी एक आदमी आया और
फोन में राष्ट्रगान चला दिया
शीटू -फिर ?
टीटू -फिर क्या राष्ट्रगान सुनते ही
मैं खड़ा हो गया और
वह मेरी सीट पर बैठ गया.
> पिंटू- यार आज सुबह-सुबह एक बिल्ली ने मेरा रास्ता काट दिया...
टिल्लू- अच्छा फिर क्या हुआ?
पिंटू- फिर क्या आगे जाकर उस बिल्ली का एक्सीडेंट हो गया..हमसे पंगा लिया!
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> मोनू लड़की वालों के यहां रिश्ता लेकर पहुंचा,
मां-बाप बोले- हमारी बेटी अभी पढ़ रही है,
मोनू- कोई बात नहीं जी,
हम एक-दो घंटे बाद आ जायेंगे.
> उसकी आंखों में आंसू, चेहरे पर नमीं थी,
सांसों मे आहे, दिल मे बेबसी थी,
पगली ने पहले नहीं बताया कि,
दरवाजे में उसकी ऊँगली फंसी थी.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)