scorecardresearch
 

जब पत्नी से झगड़ते हुए पति ने कहा- तुम मेरा क्या बिगाड़ लोगी? अंजाम जानकर हंस पड़ेंगे आप

व्यस्त रहने के कारण और जीवन की परेशानियों के बीच लोग हंसना, खिलखिलाना कम कर देते हैं इसकी वजह से बेहद कम उम्र में ही अधिकतर लोग मानसिक तनाव का शिकार हो जाते हैं. मानसिक तौर पर स्वस्थ रहने के लिए हंसना जरूरी है, जिसके लिए आप मजेदार चुटकुले पढ़ सकते हैं.

Advertisement
X
Jokes in hindi
Jokes in hindi

> सोनू अपने दोस्त मिंटू को ज्ञान बांट रहा था
अगर परीक्षा में पेपर बहुत कठिन हो तो…आंखें बंद करो, 
गहरी सांस लो और जोर से कहो- ये सब्जेक्ट बहुत मजेदार है 
इसलिए अगले साल फिर पढ़ेंगे.

 

> एक बूढ़ी अम्मा को एक भिखारी मंदिर के बाहर मिला...
भिखारी - भगवान के नाम पर कुछ दे दो मां जी,
चार दिन से कुछ नहीं खाया.
बूढ़ी अम्मा 500 का नोट निकालते हुए बोलीं- 400 खुले हैं?
भिखारी - हां हैं मां जी
बुढ़िया - तो उससे कुछ लेकर खा लेना.

 

> टीटू नशे की हालत में फोटो खिंचवाने गया.
फोटोग्राफर- सर, आप किसके लिए फोटो खिंचवाना चाहते हैं?
टीटू- ड्राइविंग लाइसेंस के लिए.
फोटोग्राफर- इस नशे की हालत में?
टीटू- हां, ताकि जब भी पुलिस मेरी गाड़ी रुकवाए उसे लगे मेरी शक्ल ही ऐसी है.

 

> जब लड़ाई के बीच पति ने कहा तुम मेरा क्या बिगाड़ लोगी...
महिला ने अपनी पड़ोसन से पूछा- क्या तुम्हें ऐसा आदमी पसंद है, जिसके सारे बाल सफेद हों...
जो हेयर कलर लगाकर जवान बनने की कोशिश करता हो?
चार कदम चलने पर जिसकी सांस फूल जाती हो.
जो नहाता न हो और टॉयलेट में आधा-आधा घंटा गुजारता हो
पड़ोसन- नहीं, हरगिज नहीं, भला ऐसे मर्द को कौन औरत पसंद करेगी.
महिला- तो फिर मेरे पति के पीछे क्यों पड़ी हो?

Advertisement

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

> पत्नी- तुम्हारी शर्ट में तो एक भी बाल नहीं मिलता है.
पति- तो?
पत्नी- हां, तो क्या हुआ मैं पूछती हूं कौन है वो टकली?

 

> रमेश आधा किलो जलेबी खाकर बिना पैसे दिए जाने लगा,
दुकानदार- ओ भाई पैसे?
रमेश- नहीं है,
दुकानदार ने उसे कूट दिया...
वो उठकर कपड़े झाड़ते हुए बोला - भैया इसी भाव में एक किलो और तौल दो.

 

> एक लड़की बस स्टैंड पर खड़ी थी... 
एक नौजवान बोला- चांद तो रात में निकलता है, आज दिन में कैसे निकल आया?
लड़की बोली- अरे, उल्लू तो रात को बोलता था, आज दिन में कैसे बोल रहा है.

 

> पति ने पत्नी से झगड़े में कहा, तुम मेरा क्या बिगाड़ लोगी,
तब से मोबाइल का चार्जर ही नहीं मिल रहा.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल भी नहीं है). 

 

Advertisement
Advertisement