Majedar Chutkule: जब हम हंसते हैं तो शरीर से अतिरिक्त कैलोरी बर्न होती है. जिससे मोटापे की समस्या दूर होती है. यह एक एक्सरसाइज के समान है, जो कभी भी की जा सकती है. इसीलिए जब भी समय मिले कुछ चुटकुले पढ़ कर हंस लिया लीजिए.
> पंडित- क्या तुम दोनों फेसबुक पर अपना स्टेटस मैरिड करने के लिए तैयार हो?
लड़का और लड़की- हां
पंडित- तो फिर यह विवाह संपन्न हुआ.
बीवी अगर पति को फेसबुक पर ब्लॉक कर दें, तो इसे क्या कहेंगे?
इलेक्ट्रॉनिक Divorce!
> टीटू- पापा, मुझे बाजा दिला दो.
शौंटी- नहीं तुम सबको तंग करोगे.
टीटू- नहीं करूंगा पापा, जब सब सो जाएंगे तभी बजाऊंगा.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> हाथ मिलाने के बजाए नमस्ते का चलन ज्यादा रखें क्योंकि,
जाड़े के मौसम में हो सकता सामने वाले ने नाक साफ करने के बाद हाथ न धोए हों.
> मिंकी- मैं तुमसे प्यार करती हूं, मैं तुम्हारे बिना मर जाऊंगी, मिट जाऊंगी, जानू, मैं तुम्हारे प्यार में फ़ना हो जाऊंगी.
चकलू- हम्म.. देख लो, जैसा तुम्हें ठीक लगे.
> चिंटू क्लास में गधा ले गया...
टीचर- इसे यहां क्यों लेकर आ गए?
चिंटू- मैम, आपने कहा था ना कि आप बड़े-बड़े गधों को भी इंसान बना देती हैं... इसे बनाकर दिखाइए.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)
ये भी पढ़ें-