> लड़कियों की एक स्माइल इतना कन्फ्यूज कर देती है...कि
"समझ में ही नहीं आता कि वे हंसके देख रही हैं या देख कर हंस रही हैं...!!!"
> मोनू- रात को पढ़ते-पढ़ते एक ख्याल आया...
पेन उठाया और पेपर उठाया,
एक नई इक्वेशन बनाई...
बेड + रजाई = भाड़ में जाए पढ़ाई...!!!
ऐेसे ही जोक्स पढ़ने कि लिए यहां क्लिक करें
> टीटू- ओए ये बता, पनीर मसाला और पनीर टिक्का मसाला में क्या अंतर है?
शीटू- अबे यार वेरी सिंपल! पनीर टिक्का मसाला मतलब पनीर को टीका लगाया हुआ है...!
> दो बातें हमेशा याद रखना-
हर इंसान उतना बुरा नहीं होता, जितना वह आधार कार्ड पर दिखता है।
हर इंसान उतना अच्छा भी नहीं होता, जितना वह अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर दिखता है.