scorecardresearch
 

Hindi Jokes: लड़की की एक प्यारी स्माइल भी लड़कों को ऐसे करती है कंप्यूज, पढ़ें वायरल जोक्स

Hindi Jokes: हंसने-मुस्कराने से इम्यून सिस्टम बेहतर होता है और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे दिल की बीमारियों की संभावना कम होती है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

Advertisement
X
Jokes in Hindi
Jokes in Hindi

> लड़कियों की एक स्माइल इतना कन्फ्यूज कर देती है...कि 
"समझ में ही नहीं आता कि वे हंसके देख रही हैं या देख कर हंस रही हैं...!!!"

> मोनू- रात को पढ़ते-पढ़ते एक ख्याल आया...
पेन उठाया और पेपर उठाया,
एक नई इक्वेशन बनाई...
बेड + रजाई = भाड़ में जाए पढ़ाई...!!!

ऐेसे ही जोक्स पढ़ने कि लिए यहां क्लिक करें

> टीटू- ओए ये बता, पनीर मसाला और पनीर टिक्का मसाला में क्या अंतर है?
शीटू- अबे यार वेरी सिंपल! पनीर टिक्का मसाला मतलब पनीर को टीका लगाया हुआ है...!

> दो बातें हमेशा याद रखना-
हर इंसान उतना बुरा नहीं होता, जितना वह आधार कार्ड पर दिखता है।
हर इंसान उतना अच्छा भी नहीं होता, जितना वह अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर दिखता है.

 

Advertisement
Advertisement