> प्रेमिका (प्रेमी से)- अरे बाबा, जल्दी खिड़की से कूदो पापा आ रहे हैं.
प्रेमी- लेकिन यह तो 13वीं मंजिल है.
प्रेमिका- अरे, यह शगुन-अपशगुन सोचने का वक्त नहीं है.
> मंटू- यार, लड़कियों का ही अच्छा है. शादी से पहले पापा की परी होती हैं...और शादी के बाद घर की लक्ष्मी हो जाती हैं.
चंटू- ...और लड़के?
मंटू- लड़कों का क्या, शादी से पहले पापा से मार खाते हैं और शादी के बाद बीवी से.
> घर जमाई- आज से मैं रोटी नहीं चावल खाऊंगा.
ससुर- ऐसा क्यों?
घर जमाई- मोहल्ले वालों के ताने सुनकर थक गया हूं. रोज कहते हैं कि मैं ससुराल वालों की रोटी तोड़ता हूं.
> मरीज- ऑपरेशन सही से करना.
डॉक्टर- ऐसा क्यों कहा?
मरीज- क्योंकि सर्जन और विसर्जन में थोड़ा सा ही फर्क है,
यदि ऑपरेशन सही से हो गया तो आप सर्जन और यदि आपका हाथ हिल गया तो फिर मेरा विसर्जन.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लड़का लड़की से- मैं आपसे दोस्ती करना चाहता हूं.
लड़की- तो हमारी दुश्मनी ही कब हुई थी भईया?
लड़के ने साध ली चुप्पी!
बबलू- सबसे शुद्ध माल अपने कस्टमर को कौन बेचता है?
डब्लू- बिजली विभाग.
बबलू- वो कैसे ?
डब्लू- हाथ लगाकर देख ,पता चल जाएगा .
चुन्नू- आज मैं बाल बाल बचा.
मुन्नू- क्या हो गया था ?
चुन्नू- आज ट्रेन मेरे ऊपर से गुजर गई , शुक्र है कि मैं पुल के नीचे खड़ा था...