> एक शराबी सुबह- सुबह ATM में गया
शराबी- एटीएम में पैसे हैं क्या?
गार्ड- हां हैं.
शराबी- तो एटीएम से पैसे निकाल लूंं क्या?
गार्ड- हां निकाल लो
शराबी- लाओ पेंचकस है क्या?
गार्ड बेहोश!
> पति- जज साहिब, मुझे अपनी बीवी से तलाक चाहिए वो बर्तन फेंक के मारती है?
जज- 80 साल बाद तलाक? बर्तन अभी मारना शुरू किया है या पहले से ही मार रही है.
पति- पहले से ही
जज- तो इतने साल बाद तलाक क्यों?
पति- क्योंकि अब उसका निशाना पक्का हो गया है.
> मिंकी- बादल गरजते हैं तो तेरी याद आती है.
सावन आने से तेरी याद आती है, बारिश की बूंदों से तेरी याद आती है.
बंटू- पता है... पता है... तेरी छतरी मेरे पास पड़ी है,
लौटा दूंगा चिंता मत कर!
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> गर्लफ्रेंड ने एंबुलेंस बुलाने के लिए कॉल किया.
ऑपरेटर- आपको क्या समस्या है?
गर्लफ्रेंड- मेरे पैर की ऊंगली टेबल से टकरा गई है.
ऑपरेटर- और इसके लिए आप एंबुलेंस बुलाना चाहती हैं?
गर्लफ्रेंड- नहीं, एंबुलेंस तो मेरे बॉयफ्रेंड के लिए है, उसे हंसना नहीं चाहिए था.
> पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे.
पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है.
पत्नी- क्या गलतफलमी?
पति- यही, ''कि मैं सो रहा था''.
तब से पति की नींद गायब है.
> श्यामू - डॉक्टर चश्मा लगाने के बाद में पढ़ तो सकूंगा ना?
डॉक्टर - हां बिल्कुल.
श्यामू - ठीक है डॉक्टर साहब... नहीं तो अनपढ़ आदमी की जिंदगी भी कोई जिंदगी है.
> रमेश- मैं अपनी बीवी से परेशान हो चुका हूं
सुरेश- क्यों, ऐसा क्या हुआ?
रमेश- यार वो सारा दिन यूट्यूब पर पकवानों की रेसिपी देखती रहती है.
सुरेश- हां... तो इसमें दिक्कत क्या है?
रमेश- शाम को बनाती तो दाल-चावल ही है.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> सीटू अपने दोस्त से
प्यार एकतरफा होना चाहिए.
दोनों तरफ से बराबर होने से
शादी होने का खतरा बढ़ जाता है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)