scorecardresearch
 

Jokes: 'आ बैल मुझे मार' मुहावरे से बीवी का क्या है रिश्ता, छात्र की बात सुनकर खूब हंसेंगे आप

हंसी-मज़ाक और पॉजिटिव माहौल में लाइफ का हर पल अच्छा लगता है. स्ट्रेस से निजात पाने के लिए लाइफस्टाइल में हंसने-हंसाने का अहम योगदान होता है. इसीलिए आपको खुश रखने के लिए हम लेकर आए हैं, सोशल मीडिया पर वायरल मजेदार चुटकुले. जिन्हें पढ़कर आपका चेहरा खिल उठेगा.

Advertisement
X
Jokes in hindi
Jokes in hindi

> विज्ञान के टीचर ने छात्रों से पूछा Aloevera क्या होता है?
छात्र- सर पंजाब मैं जब छोटा भाई बड़े भाई को ‘लस्सी’ का गिलास बनाकर देता है तो कहता है..’ए लो वीरा’ !
छात्र का जवाब पढ़कर मास्टर जी ने अपना सिर पीट लिया.

 

> डॉक्टर- कैसे हो? शराब पीना बंद किया या नहीं?
मरीज- जी डॉक्टर साहब, बिल्कुल छोड़ दिया है, बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं.
डॉक्टर- बहुत बढ़िया...और यह तुम्हारे साथ कौन भाई साहब हैं?
मरीज- जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है!

 

>लड़की- बताओ जब मैं हंसती हूं तो कैसी लगती हूं?
लड़का- ऐसे लगता है जैसे, नोकिया 1100 हैंग हो गया हो
लड़के का जवाब सुनकर लड़की ने लड़को जमकर पीटा
अब लड़का नोकिया 1100 की तरह वाइब्रेट हो रहा है!

 

> एक हरियाणवी रेड लाइट क्रॉस करता पकड़ लिया….
Police Man: क्यूं तने लाल बत्ती ना दिखी के?.
हरियाणवी (चिंटू) : बत्ती तो दिखी थी पर तू ना दिखा!
 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

> सोनू- लो, लाइट चली गई
मोनू- लाइट चली गई तो क्या,
पंखा तो चालू कर..
सोनू- लो, कर दी ना पागलों वाली बात, अगर पंखा चालू किया तो मोमबत्ती बुझ नहीं जाएगी?

Advertisement

 

> मास्टर जी- ठीक तो बताओ आ बैल मुझे मार का क्या मतलब है?
छात्र- आ बैल मुझे मार का मतलब होता है बीवी से पंगा लेना.
छात्र का जवाब सुनकर मास्टर जी को समझ नहीं आ रहा कि शाबासी दूं या फिर क्लास से निकाल दूं.


> पत्नी- अगर मैं खो गई तो तुम क्या करोगे?
पति- मैं अखबार में इश्तिहार दूंगा
पत्नी- तुम कितने अच्छे हो. क्या लिखोगे?
पति- जहां भी रहो खुश रहो.

 

> पति- आज खाना क्यों नहीं बनाया?
पत्नी- गिर गई थी लग गई….
पति- कहां गिर गई थी और क्या लग गई थी?
पत्नी- बिस्तर पर गिर गई थी और आंख लग गई थी.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

    Advertisement
    Advertisement