> पति- तुझे अंग्रेजी आती है?
पत्नी- हां बहुत
पति- तो इसकी अंग्रेजी बता, 'मैं तुझे मार दूंगा'...
पत्नी- अंग्रेजी गई भाड़ में, पहले हाथ तो लगा के दिखा.
> चंटू ने बोला बंता से- ये LIC वाले बड़े कमाल के लोग होते हैं.
मंटू ने पूछा- कैसे?
चंटू बोला- कमीने दूसरों की बीबी के पास बैठकर,
उन्हें उनके पति के मरने के बाद होने वाले फायदे समझाते हैं.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> एक आदमी छोटा जूता पहनकर जा रहा था.
गोलू- अंकल जी ये जूता कहां से लिया है?
आदमी ने चिढ़ते हुए बोला- पेड़ से तोड़ा है.
मोलू तोड़ना ही था तो दो महीने बाद तोड़ते, कुछ बड़ा तो हो जाता.
> एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट छत पर खड़ा था…
पड़ोसी- तो बेटा अब आगे क्या सोचा है?
स्टूडेंट- बस अंकल, टंकी भरते ही, मोटर बंद कर दूंगा.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)