Majedar Chutkule: हंसना सेहत के लिए किसी थोरिपी से कम नहीं हैं. अगर रोजोना दिल खोलकर हंसा जाए तो टेंशन कम हो जाती है. डॉक्टर्स के अनुसार भी डिप्रेशन के मरीजों को लिए हंसना एक दवा के समान है. आइए पढ़ते हैं मजेदार चुटकुले.
> महिला कैशियर- मुझे कुछ दिन की छुट्टी चाहिए,
क्योंकि मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरी सुन्दरता कुछ कम हो गई है.
बैंक मैनेजर- क्या मतलब ?
महिला कैशियर- पुरूषों ने पैसे गिनकर लेना शुरू कर दिया है.
> पति- क्या तुम जानती हो कि संगीत में इतनी शक्ति होती है कि पानी गरम हो सकता है.
पत्नी- हां जरूर, क्यों नहीं...
जब तुम्हारा गाना सुनकर मेरा खून खौल सकता है,
तो पानी क्यों नहीं.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> एक अजनबी लड़की आधी रात को वकील को फोन करके बोली- आप मेरे फ्रेंड बनेंगे.
वकील- हां क्यों नहीं, आपका नाम क्या है?
लड़की- धारा.
वकील-कौन सी धारा 144 या 145
लड़की ने घबराकर काट दिया फोन.
> मैनेजर- क्या कोई बता सकता है कि ऑनलाइन खाना बेचने वाली कंपनियां कैसे सफल हुईं?
सोनू- इसका क्रेडिट लाखों युवतियों द्वारा बनाए गए घिया, टिंडा, लौकी और तोरई को जाता है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)