Majedar Chutkule: जिन्दगी में सुख-दुख का सिलसिला चलता रहता है.इसीलिए हर हाल में हमें खुदको खुश रखना चाहिए ताकि जिन्दगी के परिशानियों का सामना करते वक्त आपको हार ना मनानी पड़े. हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
> लड़का- आई लव यू ...
लड़की- मेरी चप्पल का साईज तो पता है ना?
लड़का- हट... पहले ही गिफ्ट मांगने शुरू कर दिए... मैं नहीं दे रहा सैंडल वैंडल.
> मास्टर जी- अगर पृथ्वी के अंदर LAVA है तो बाहर क्या है ?
टीटू- मास्टर जी बाहर ओप्पो और VIVO है.
घोर सन्नाटा
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> टीचर – बेटा कबूतर पर एक वाक्य बनाओ…
स्टूडेंट – शाम को पी हुई दार कब उतर जाती है… पता ही नहीं चलता…
टीचर अभी तक बेहोश है.
> एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट छत पर खड़ा था…
तभी एक पड़ोसी: तो बेटा अब आगे क्या सोचा है?
स्टूडेंट- बस अंकल, टंकी भरते ही, मोटर बंद कर दूंगा.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)