scorecardresearch
 

गिफ्ट में चैन मिलने के बाद भी बीवी ने सिट्टू को क्यों निकाला घर से बाहर? वजह जानकर हंसेंगे आप

Hindi Jokes: हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ऐसे में मजेदार जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बनाने में मददगार होते हैं. आज फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं हंसाने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने वाले वायरल चुटकुले.

Advertisement
X
Jokes
Jokes

> रिंकू- भाई मेरी बीवी बहुत ज्यादा गुस्सा करती है, 
पिंकू- मेरी भी पहले करती थी लेकिन अब नहीं करती.
रिंकू- तुमने गुस्सा कैसे कम किया?
पिंकू- एक दिन वो बहुत ज्यादा गुस्से में थी तो मैंने कह दिया कि बुढ़ापे में गुस्सा आ ही जाता है,
उसके बाद से बहुत प्यार से बात करती है!


> बिट्टू - तेरी बीवी ने तुझे घर से क्यों निकाला?
   सिट्टू - भाई तेरे कहने पर उसे चैन गिफ्ट की थी,  इसलिए निकाला.
   बिट्टू - चांदी की थी क्या?
   सिट्टू- नहीं साइकिल की थी.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> किट्टू- सोचा था दो शादियां करूंगा,  1 पीटेगी तो दूसरी बचाएगी
   रात को सपना देखा, एक ने पकड़ रखा था, दूसरी पीट रही थी.

 

> पिंकू फिजिक्स का एग्जाम देने गया, पेपर में सवाल पूछा गया...
   सवाल - कौन सा लिक्विड गर्म करने पर सॉलिड बन जाता है?
   पिंकू का जवाब - बेसन के पकोड़े.

> सिपाही - चल भाई, तेरे फांसी का समय हो गया,
   कैदी - पर मुझे तो फांसी 20 दिन बाद होने वाली थी,
   सिपाही - जेलर साहब कह कर गए हैं कि तू उनके गांव का है,
   इसलिए तेरा काम पहले!

Advertisement

> बेटा बियर पीकर घर लौटा और मां की डांट से बचने के लिए लैपटॉप खोलकर पढ़ने लगा.
   मां- बेटा तू आज फिर से पीकर आया है.
   बेटा- नहीं मां, मैंने नहीं पी है.
   मां- तो फिर से सूटकेस खोलकर क्या पढ़ रहा है.
   बेटा हक्का-बक्का रह गया!

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement