Funny Memes: अगर आपका मूड खराब है और करने के लिए कुछ नहीं है तो नीचे दिए गए चुटकुले आप पढ़ सकते हैं क्योंकि हंसने-हंसाने से मूड फ्रेश रहता है.
> टीचर- मैं तुम्हें भूतकाल, वर्तमान काल और भविष्य काल का एक उदाहरण देती हूं...
गटरू- जी मैडम...
टीचर- मैं सुंदर थी, सुंदर हूं और सुंदर रहूंगी...अब तुम दो?
गटरू- मैडम ये आपका वहम था, वहम है और हमेशा रहेगा...
दे थप्पड़.....दे थपप्ड़......दे थप्पड़.
> टीटू एक बार डबल डेकर वाली बस में चढ़ गया.
कंडक्टर ने उसे ऊपर भेज दिया,
टीटू थोड़ी देर में भागता हुआ वापिस आया और बोला- भाई मरवाएगा क्या ऊपर तो ड्राइवर ही नहीं है.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां कल्कि करें
> लड़का- तुम कहां हो जानू?
लड़की- तुम्हारे दिल में हूं जान.
लड़का- अच्छा वहां बाकी लड़कियों से लड़ाई तो नहीं हो रही ना?
उसी वक्त ब्रेक-अप.
> मौंटी- अकेले बैठकर मुस्कुरा रहा था...
शौंटी- क्या हुआ इतना खुश क्यों है...
मौंटी- आज बहुत दिनों बाद उसके मैसेज का रिप्लाई आया...
शौंटी- अच्छा, क्या कहा उसने?
मौंटी- वो बोली, अगर अगली बार मैसेज किया तो मुंह तोड़कर हाथ में दे दूंगी...
> पिता- बेटी तुम पहले मुझे पापा कहती थीं और अब डैड कहती हो ऐसा क्यों...
बेटी- ओह डैड, आप भी न...
पापा कहने से लिपस्टिक खराब हो जाती है...
पिता बेहोश.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)