Majedar Chutkule- अगर रोजाना कुछ मजेदार चुटकुले पढ़ लिए जाएं तो मन खुश हो जाता है और हंसना तो जरूरी है ही. इसीलिए नीचे दिए गए चुटकुलों को जल्दी पढ़िए और हंसते-हंसते हो जाइए लोट-पोट.
> टीटू- तुझे पता है ट्रेन में मुझे नींद ही नहीं आई. ऊपर की सीट मिली थी और गर्मी भी बहुत थी.
सीटू- अरे तो सीट बदल लेनी चाहिए थी ना.
टीटू- कैसे बदलता ? नीचे की सीट वाला आया ही नहीं था.
> बच्चों बताओ एक तरफ पैसा हो और दूसरी तरफ अक्ल हो तो तुम क्या चुनोगे?
टीटू- टीचर मै तो पैसा लूंगा.
सीटू- गलत, मैं अक्ल चुनुंगी.
टीटू- आप की मर्जी, जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चीज चुनता है.
दे थप्पड़ दे थप्पड़.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> टीचर ने गधे के सामने एक दारू की और पानी की बाल्टी रख दी.गधा पानी पी गया. और दारू छोड़ दी.
टीचर मंटू से- तुमने इससे क्या सीखा ?
मंटू- जो दारू नहीं पीता वह गधा होता है.
> टीचर- यह बताओ रेडियो और न्यूज पेपर में क्या अंतर है?
टीटू- टीचर न्यूज पेपर में रोटी लपेट कर ले जा सकते हैं, लेकिन रेडियो में लपेट कर नहीं ले जा सकते.
>आदमी- कोई बताओ मेरी पत्नी कहां गुम हो गई है?
पोस्ट मास्टर- यह पोस्ट ऑफिस है, पुलिस स्टेशन नहीं है.
आदमी : ओह सॉरी, खुशी के मारे, समझ नहीं आ रहा कहां जाऊं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिलभी नहीं है.)