Latest Hindi Jokes: हमेशा मुस्कुराने से हम स्वस्थ महसूस करते हैं. कहते हैं कि हंसी-मजाक करने से शरीर में खून बढ़ता है, जिससे कि बीमारियां भी नहीं होतीं. ऐसे में आपको हंसाने के लिए हम लेकर लाए हैं कुछ मजेदार चुटकुले, जिन्हें पढ़ते-पढ़ते यकीनन आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
> दोस्त- किसी सुंदर लड़की का हाथ पाने के लिए क्या करूं?
गटरू- किसी मॉल के बाहर मेहंदी लगाने का काम शुरू कर दे.
दोस्त की बात सुनकर गटरू वहीं बेहोश हो गया.
> पति-पत्नी को मूवी देखने जाना था.
घर के बाहर पति काफी देर से इंतजार कर रहा था.
पति (चिल्लाते हुए) - अरे और कितनी देर लगाओगी?
पत्नी (गुस्से में) - चिल्ला क्यों रहे हो? एक घंटे से कह रही हूं कि पांच
मिनट में आ रही हूं. समझ में नहीं आता.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> पत्नी - अगर मैं तुम्हें छोड़कर चली गई, तो तुम क्या करोगे?
पति - मैं तो पागल हो जाऊंगा.
पत्नी - मतलब दूसरी शादी तो नहीं करोगे?
पति - पागल कुछ भी कर सकता है.
> साइकिल वाले ने एक आदमी को टक्कर मार दी और बोला -
भाई साहब आप बहुत किस्मत वाले हो.
आदमी (गुस्से में) - एक तो तूने मुझे टक्कर मारी और ऊपर से मुझे
किस्मत वाला कह रहे हो.
साइकिल वाला - देखिए भाई साहब, आज मेरी छुट्टी है, तो
साइकिल चला रहा हूं, नहीं तो मैं ट्रक चलाता हूं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)