Funny Jokes in Hindi: हंसने के कई फायदे हैं, चेहरे पर रौनक आती है, मन खुशमिजाज बना रहता है, कई बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है. अगर आप भी मन को खुश रखने के लिए हंसना चाहते हैं तो नीचे दिए गए चुटकुले आप पढ़ सकते हैं.
> दो शराबी दोस्त गाड़ी चला रहे थे.
एक चिल्लाया- अबे दीवार है आगे, आगे दीवार है...
तभी गाड़ी दीवार में घुस गई...अगले दिन दोनों अस्पताल में
पहला दोस्त - मैं चिल्ला के कह रहा था आगे दीवार है, तूने सुना क्यों नहीं?
दूसरा दोस्त - अबे, गाड़ी तू ही चला रहा था, मैं नहीं.
> पीने के बाद मैनेजर बॉस से –
सर, आप ऑफिस में शादीशुदा पुरूषों को ही क्यों रखते हैं…
बॉस – क्योकि उन्हें बेइज्जती सहने की आदत होती हैं और घर जाने की जल्दी भी नही होती.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> मुन्ना भाई के घर बेटी हुई
सर्किट- भाई इसको कोई छेड़ेगा, तो फिर अपन लोग क्या करेंगे?
मुन्ना भाई- तू चिंता ना कर, अपन इसका नाम दीदी रखेगा.
> पल्स पोलियो की टीम घर आई…
रोहन (बीवी से)- बंदूक और कारतूस कहां हैं?
टीम भागी,पीछे से रोहन ने आवाज दी, रुको-रुको
ये हमारे बच्चों के नाम हैं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)