scorecardresearch
 

Desi Jokes: जब पत्नी ने कहा- बहुत मोटे हो गए हो तुम... पति ने दिया ये ठहाकेदार जवाब

Funny Jokes in Hindi: जिस तरह अच्छा खान-पान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी तरह हंसी भी इंसान को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है. तो आइए मजेदार चुटकुले पढ़कर शुरू करते हैं हंसने-हंसाने और ठहाके लगाने का सिलसिला.

Advertisement
X
Viral jokes in Hindi
Viral jokes in Hindi

> बाप ने बेटे की तलाशी ली और कोट से सिगरेट और लड़कियों के नंबर निकले.
बाप- बहुत मारा और पूछा कब से चल रहा है यह सब?
बेटा- पापा यह कोट तो आपका है.

 

> पत्नी वे मायके से पति को फोन करके कहा- आपके बिना जी नहीं लगता
पति- अरे पगली ZEE नहीं लगता तो स्‍टार और सोनी लगाकर देख लो वो भी अच्छे चैनल हैं!
 

> प्रेमी- कल मिलने क्यों नहीं आई?
प्रेमिका-  क्योंकि कल हमारे घर ब्यूटीफुल ट्रैजिडी थी.
प्रेमी- ब्यूटीफुल ट्रैजिडी का मतलब?
प्रेमिका- सुंदरकांड
प्रेमी ने पकड़ लिया सिर!

 

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

> पत्नी- बहुत मोटे हो गए हो तुम.
पति- तुम भी तो कितनी मोटी हो गई हो.
पत्नी- पर मैं तो मां बनने वाली हूं .
पति- तो मैं भी तो बाप बनने वाला हूं!

 

> कर्मचारी- सर कुछ दिनों की छुट्टी चाहिए.
बॉस- छुट्टी एक शर्त पर मिलेगी. ये बताओ कि 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?'
कर्मचारी- सर हो सकता है बाहुबली ने कटप्पा को छुट्टी नहीं दी हो.
बॉस- कितने दिन की छुट्टी चाहिये?

Advertisement

 

> टीचर (स्टूडेंट से)- सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?
स्टूडेंट- फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा  गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं हैं.)

 

Advertisement
Advertisement