> भिखारी- 5 रुपये का सवाल है बाबा.
चंटू- पूछो, शायद मुझे आता हो.
भिखारी बेहोश …..सोनू Rocks….
> एक लड़का भागते हुए लड़की के पास आया और बोला- मैं तुमसे दोस्ती करना चाहता हूं.
लड़की- तो हमारी दुश्मनी कब थी भैया?
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
> लड़कियों की एक स्माइल इतना कन्फ्यूज कर देती है...कि
"समझ में ही नहीं आता कि वे हंसके देख रही हैं या देख कर हंस रही है.
> मोनू- रात को पढ़ते-पढ़ते एक ख्याल आया.
पेन उठाया और पेपर उठाया,
एक नई इक्वेशन बनाई.
बेड + रजाई = भाड़ में जाए पढ़ाई.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)