लड़की वाले- जी आपका लड़का क्या करता है?
लड़के वाले- जी वो पायलट है
लड़की वाले- जी कौन सी एयरलाइन्स में पायलट है?
लड़के वाले- जी वो घर की शादियों में ड्रोन उड़ाता है
इसे सुनकर लड़की वालों का सिर चकरा गया
मास्टर जी- दशमलव किसे कहते हैं?
गप्पू- जब 10 से लव हो जाए, उसी को दशमलव कहते हैं...!
बेटा- पापा भूकंप आया
पापा- अरे कहां आया?
बेटा- हमारे घर पूरा बेड हिला गया
पापा- कितनी तीव्रता का था?
बेटा- 5.3
पापा- बेटा कुछ पढ़ लिया कर अब तो भूकंप भी तेरे से ज्यादा नंबर लाने लगा है
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
एक शादी में एक लड़का लड़की से बोला - क्या आप डांस करेंगी?
लड़की खुश होकर - हां जरूर ओके, हां
लड़का तो फिर आपकी कुर्सी मैं ले जाऊं दीदी...!!!
लड़की - सारा मूड खराब कर दिया
संजू ने चैलेंज किया कि वह कुतुब मीनार को
सिर पर रख कर मुंबई ले जा सकता है।
इस पर सारी मीडिया वहां पहुंच गई...!
तब संजू ने मीडिया से कहा-
बस कोई कुतुब मीनार उठा के उसके सिर पर रख दे...!
होटल में गप्पू लड़की के सामने रखी कोल्ड ड्रिंक पीकर बोला- ऐसे उदास क्यों बैठी हो यार?
लड़की बोली- आज का दिन बहुत बुरा है
सुबह ब्यॉयफ्रेंड से झगड़ा हो गया
रास्ते में कार खराब हो गई
ऑफिस पहुंचा तो बॉस ने नौकरी से निकाल दिया
अब सुसाइड के लिए कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाया था, वो भी तूने पी ली
यह सुन बेहोश...लड़की तो गई, साथ में जान भी चली गई...
पत्नी- सुनो मेरे मुहं में मच्छर चला गया, अब क्या करूं...?
पति- पगली ऑल आउट पी ले..
छह सेकंड में काम शुरू...!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)