scorecardresearch
 

Funny Jokes: जब प्रेमिका ने पूछा- डार्लिंग हम कहां जा रहे हैं, तो प्रेमी ने दिया ये मजेदार जवाब

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी तनाव देने के लिए काफी है. इससे निजात पाने के लिए हंसने-हंसाने का अहम योगदान है. दरअसल हंसी-मजाक करने से जीवन में सकारात्मक माहौल पैदा होता है. ऐसे में आप मजेदार जोक्स को पढ़कर भी तनाव दूर कर सकते हैं. आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सफर.

Advertisement
X
Funny Jokes
Funny Jokes

टीचर- बताओ संसार का सबसे पुराना जीव कौन सा है?
पिंटू- सर, जेबरा
टीचर- वो कैसे?
पिंटू- वो ब्लैक एंड व्हाइट है ना...

 

प्रेमिका- डार्लिंग हम कहां जा रहे हैं?
प्रेमी- बेबी, लॉन्ग ड्राइव पर...
प्रेमिका- अरे, पहले क्यों नहीं बताया?
प्रेमी- डार्लिंग, मुझे भी अभी-अभी पता चला, जब ब्रेक फेल हो गए...

 

टीचर- बेटा अगर सच्चे दिल से प्रार्थना की जाए तो वो सफल जरूर होती है.
छात्र- रहने दीजिए सर, अगर ऐसा होता तो आज आप मेरे सर नहीं, ससुर होते...
 

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

 

पत्नी (गुस्से में)- मैं घर छोड़ कर जा रही हूं. पति (गुस्से में)- हां 'जान' छोड़ो अब.
पत्नी- आपकी यही 'जान' कहने की आदत हमेशा मुझे रोक लेती है...

 

मीता- यार मेरे बाल बहुत झड़ रहे हैं.
नीता- अरे! क्यों?
मीता- चिंता से यार.
नीता- किस बात की चिंता है यार?
मीता- बोला न, बाल झड़ने की...

Advertisement

 

पति- प्यास लगी है पानी लेके आओ..
पत्नी- क्यों ना आज तुम्हें मटर पनीर और शाही पुलाव बनाकर खिलाऊं...
पति- वाह! मुंह में पानी आ गया..
पत्नी- आ गया ना मुंह में पानीबस इसी से काम चला लो..

 

शिक्षक- बच्चों कोई ऐसा वाक्य सुनाओजिसमें हिंदी, पंजाबी, उर्दू और अंग्रेजी का प्रयोग हो..
गोलू- सर ..'इश्क दी गली विच No entry'

 

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement