scorecardresearch
 

Funny Jokes: इंटरव्यू में लड़के का जवाब सुनकर उड़े बॉस के होश, पढ़िए वायरल चुटकुले

हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ऐसे में मजेदार जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बनाने में मददगार होते हैं. आज फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं हंसाने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने वाले वायरल चुटकुले.

Advertisement
X
Jokes
Jokes

एक लड़का रेलवे में इंटरव्यू देने गया 
बॉस -अगर दो ट्रेन एक ही पटरी पर आमने सामने आ रहीं हो तो क्या करोगे 
लड़का-लाल झंडा दिखा दूंगा 
बॉस-अगर झंडा नहीं मिला तो 
लड़का-तो टॉर्च दिखा दूंगा 
बॉस-अगर टॉर्च भी न मिली तो ?
लड़का- अपनी लाल शर्ट उतार कर दिखा दूंगा 
बॉस- और तुम्हारी शर्ट भी लाल ना हो तो?
लड़का- तो मैं अपनी बुआ के लड़के को फ़ोन करके बुलाऊंगा 
बॉस-वो क्यों ?
लड़का-क्योंकि उसने कभी 2 ट्रेनों की टक्कर नहीं देखी

 

इंटरव्यू में बॉस ने पूछा- क्या आपको ब्रिटिश भाषा आती है?
लड़का- हां
बॉस- कुछ बोल के दिखाओ
लड़का- डूगना लागान डेना पड़ेगा बुवन!
बॉस- बॉस बेहोश

 

पड़ोस की भाभी को देखने के लिए गप्पू पेड़ पर चढ़ गया...
तभी आंटी ने गप्पू को देख लिया
आंटी-बेटा पेड़ पर क्या कर रहो हो ?
गप्पू-बिजली देखने का इरादा है...पर नागिन दिख गई...
फिर क्या...पेड़ से उतरने पर गप्पू की जमकर कुटाई हुई. 

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आधी रात को गप्पू अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गया...
जैसे ही दरवाजा खटखटाया
सपना- कौन है ?
गप्पू- मैं हूं
सपना- मैं कौन ?
गप्पू- अरे बेवकूफ, तू सपना है और कौन...

 

भूगोल की खूबसूरत टीचर को देखकर गप्पू आह भरकर बोला...
टीचर- गंगा कहां से निकलती है और कहां मिलती है?
गप्पू- घर से स्कूल के लिए मेकअप कर निकलती है, और स्कूल के पीछे कालू से मिलती है

Advertisement

 

बंगाली बाबा को आधी रात में एक खूबसूरती लड़की फोनकर बोली...
सरकाई लियो खटिया जाड़ा लगे,
बंगाली बाबा-हेलो, कौन?
लड़की- भरो, मांग मेरी भरो...
बंगाली बाबा बिस्तर से उठकर बोला-क्या सही में मुझसे शादी करोगी?
लड़की-इस गाने को कॉलर ट्यून बनाने के 1 दबाएं
बंगाली बाबा-गुस्से में भाग...

 

जज- तुम पर आरोप है कि तुमने इतने सालों से दबा कर, डरा कर अपनी पत्नी को कंट्रोल में रखा हुआ है
आरोपी- जज साहब, दरअसल... 
जज की सजा- अरे भाई, सफाई मत दो तरीका बताओ
 


(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement