Funny Jokes in Hindi: मानसिक और शारीरिक तनाव को दूर रखने के लिए जरुरी है हंसी-खुशी का माहौल. खूब हंसने-हंसाने का माहौल बनाए रखने के लिए जरूर पढ़ें ये ठहाकेदार चुटकुले.
1) रिश्तेदार: बेटा जिंदगी में आगे क्या करोगे ?
श्याम: कुछ भी करूंगा मगर किसी के घर जाकर उनके बच्चों से ऐसे सवाल नहीं करूंगा.
रिश्तेदार चुपचाप बाहर निकल गए...
2) महिला: जब भी आप मुस्कुराते हैं ,सोचती हूं कि अपने यहां बुला लूं.
पुरुष: आप सिंगल हैं ?
महिला: सिंगल नहीं ,डेन्टिस्ट हूं...आपके दांत बहुत खराब हैं.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) श्याम: शादी ज्यादा लेट नहीं होनी चाहिए.
राम: क्यों ?
श्याम: पता चले कि दुल्हन के हाथों से ज्यादा उसके बालों में मेंहदी लगानी पड़े.
4) टीचर: सबसे लंबा सांप कहां पाया जाता है ?
रवि: लूडो के 99 वाले खाने में...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)